TheAuto

स्टाइल और धांसू फिचर्स Yamaha की इस बाइक मे ओर क्या चाहिए ? देखें FZ-X की सारी डिटेल्स

Auto news, news

90 के दशक में भारतीय टू व्हीलर मार्केट में लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली कम्पनी यामाहा की RX100 आज भी लोगों के दिलों में बसी हुयी है। Yamaha अब बीते कई सालों से बाजार मे उपलब्ध FZ-X का एक नया मॉडल लॉन्च करने की तैयारी मे है। टेस्टिंग के दौरान इसे कई लोगों ने अपने कैमरा मे कैद किया है।

Yamaha के FZ-X की डिजाइन

FZ-X मे DRL के साथ गोलाकार आकार वाली हेडलैम्प मिलेगी। साथ ही बाइक मे फ्रंट फेडर और विंडस्क्रीन भी देखने को मिलेगी। पुराने मॉडल के मुकाबले इसमें कुछ मामूली से बदलाव देखने को मिलेगे, जिनमे गोल्डन रंग वाली अलोय व्हील शामिल हैं।

FZ-X मे इंजन और कितना देगी माइलेज

Yamaha ने इस मॉडल मे इंजन के मामले में कोई बदलाव नहीं किया है। पुराने मॉडल वाला ही सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड 149CC पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 12.2bhp की पावर के साथ 13.3Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है।
अगर माइलेज की बात की जाए तो, यह बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

नए फीचर के साथ होगी लॉंच

यह बाइक 150CC की पहली डुअल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम वाली बाइक होगी। साथ ही इस बाइक मे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलेगा, जो कि बाइक से जुड़ी जानकारी जैसे कि स्पीड, तय की गई दूरी और गियर की जानकारी देगा। ब्लुटूथ के माध्यम से इस बाइक को Y-कनेक्ट मोबाइल एप्लीकेशन से भी जोड़ा जा सकता है।

Leave a Comment