TheAuto

Xiaomi की इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन हुआ लीक, नए सेगमेंट के साथ होगा टॉप डिजाइन

टेक्नोलॉजी के सेक्टर में टॉप कंपनियों मे शामिल चायनीज कम्पनी शाओमी जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को पेश करने के साथ ऑटोमोबाइल क्षेत्र में अपने कदम रखने वाली है। आने वाली इस कार का नाम MS11 होने वाला है और बीते दिनों इसकी डिजाइन गलती से लीक हो चुकी है। आज हम आपको शाओमी की इस आने वाली कार की जानकारी के साथ डिजाइन लीक होने की घटना का विवरण भी देने वाले है।

क्या सच में डिजाइन हुई लीक?

शाओमी के अनुसार बीजिंग मोल्डिंग टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड के द्वारा गलती से डिजाइन लीक कर दिया गया है। 22 जनवरी को बीजिंग मोल्डिंग कम्पनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से शाओमी की आने वाली इलेक्ट्रिक कार की फ्रंट और रियर की डिजाइन को गलती से साझा कर दिया है। इस प्रकार बीजिंग मोल्डिंग टेक्नोलॉजी कंपनी और शाओमी के बीच हुए समझौते के अनुसार 1 मिलियन युआन का जुर्माना लगाया गया है। भारतीय मुद्रा में यह लगभग 12 करोड़ रुपये है।

ऑटोमोबाइल क्षेत्र में शाओमी की क्या रणनीति है?

चाइनीस टेक कंपनी शाओमी द्वारा वर्ष 2021 में यह ऐलान किया गए थे कि वे जल्द ही ऑटोमोबाइल क्षेत्र में अपने कदम रखने वाले है। अगस्त 2021 मे शाओमी ने 77 मिलियन डॉलर मे ऑटोमोबाइल क्षेत्र से जुड़ी कम्पनी Deepmotions का अधिग्रहण भी किया था। बता दें कि शाओमी के सीईओ लेई जुन के साथ इस कार की कई बार चुपके से टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया है।

कैसी होगी शाओमी जाने वाली इलेक्ट्रिक कार की डिजाइन?

शाओमी की यह कार एक फॉर डोर इलेक्ट्रिक सेडान होने वाली है। लीक हुए फोटो के अनुसार यह एक प्रोडक्शन रेडी कार है। सामने की ओर टेंपरिंग बोनट और चार प्रोजेक्टर वाला एलईडी हैडलैम्प मिलता है। हेडलाइट के नीचे ब्रेक को ठंडा रखने के लिए हवा अंदर जाने के छेद है। साथ ही इसका पूरा रूफ Tesla की कारों की तरह ग्लास का होने वाला है। वही Dodge Dart की तरह दिखने वाली टैल लाइट मिलने वाली है।