TheAuto

Hero, TVS, सब को पीछे छोड़ इस कंपनी के स्कूटर ने हासिल की टॉप सेलिंग, जानिए कीमत

इलेक्ट्रिक स्कुटर निर्माता कंपनी एक बार फिर अपने सैगमेंट में टॉप पोजिशन पर पहुंच गई हैं। इस कंपनी ने पिछले साल के दिसंबर माह में 25,000 यूनिट्स ई स्कूटर की बिक्री कर बाकी सारी कम्पनियों के होश उड़ा दिए।
बात करे जनवरी 2023 की तो ओला इलेक्ट्रिक ने एक बार फिर से बाकी कंपनियों को पीछे छोड़ा पहले स्थान पर अपनी जगह बना ली है। ओला इलेक्ट्रिक द्वारा बीते कुछ दिनों पहले ही भारतीय बाजारों में कम कीमत वाला S1 Air लॉन्च किया गया था। इस स्कूटर के लॉन्च होते ही ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री में काफी ज्यादा ग्रोथ दर्ज की गई।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की हुई 18212 बिक्री

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक कंपनी द्वारा अभी तक ऑफिशल सेल्स रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई गई है लेकिन इंटरनेट पर उपस्थित वाहन पोर्टल डाटा की माने तो ओला इलेक्ट्रिक द्वारा कुल 18,212 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री दर्ज की गई जो कि भारत में सबसे ज्यादा दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री करने वाली ब्रांड बनी। ओला इलेक्ट्रिक द्वारा मात्र जनवरी 2023 में ही कॉल 1106 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री दर्ज की गई।

दूसरे स्थान पर टीवीएस और तीसरे पर एथर एनर्जी

कंपटीशन की इस रेस में दूसरा स्थान टीवीएस मोटर कंपनी द्वारा हासिल किया गया। कंपनी द्वारा शेयर किए गए रिकार्ड के मुताबिक टीवीएस मोटर्स कंपनी ने जनवरी 2023 में अपने उत्पाद आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुल 12170 यूनिट सेल करी। इसी श्रंखला में 9,110 यूनिट्स सेल के साथ तीसरा स्थान एथेर एनर्जी ने हासिल करा। भारत की स्वदेशी कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक इस रेस में चौथे स्थान पर रही, 25 की लिस्ट में सबसे आखरी में स्थान ओकिनावा कंपनी का रहा किसने कुल 4,404 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर ओं की बिक्री करी।

OLA का इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज:

ओला इलेक्ट्रिक कंपनी के व्हीकल पोर्टफोलियो में नजर डाले तो इसमें S1 Air, S1 और S1 Pro शामिल हैं। कंपनी ने अपने उत्पाद S1 Air की शुरुवाती एक्स शोरूम क़ीमत 84,999 रुपये, S1 मॉडल की कीमत 99,999 रुपये और S1 Pro की कीमत 1,39,999 रुपये है। यह तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर क्रमशः 101 किमी, 128 किमी और 170 किमी की रेंज के साथ लॉन्च किए गए हैं।