Hero ने ₹83,368 की कीमत में लांच किया Splendor का नया अवतार, ₹96 मे तय करेगी 68KM की दूरी

बेहतरीन फीचर्स और टॉप माइलेज वाली बाइक 125CC Xtec को लॉन्च किया है।

मौजूदा समय में पेट्रोल का भाव ₹96 हैं जहां 1 लीटर पेट्रोल में यह बाइक 68 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकती हैं।

Super Splendor XTEC को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता

XTEC को नई एलईडी हेडलाइट, वाइज़र, डुअल-टोन स्ट्राइप्स और रिम टेप के रूप में कुछ ट्वीक्स मिलते हैं

इस पावरफुल इंजन की मदद से यह बाइक 68 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 83,368 रुपये से शुरू होती हैं वही की डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट की कीमत 87,268 रुपये है।

Hero ने ₹83,368 की कीमत में लांच किया Splendor का नया अवतार, ₹96 मे तय करेगी 68KM की दूरी