Lakhan Panwar

Hero ने ₹83,368 की कीमत में लांच किया Splendor का नया अवतार, ₹96 मे तय करेगी 68KM की दूरी

भारत मैं सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों में शामिल Hero ने काफी समय बाद भारतीय बाजारों में कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स और टॉप माइलेज वाली बाइक 125CC Xtec को लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने इस बाइक को Hero Splendor की पेशकश के बाद लांच किया है जहां 125cc इंजन सेगमेंट के साथ या बाइक पहले की तुलना में अधिक पावरफुल हुई है जिसके डिजाइन को भी कंपनी ने नए सेगमेंट के साथ निर्मित किया है। मौजूदा समय में पेट्रोल का भाव ₹96 हैं जहां 1 लीटर पेट्रोल में यह बाइक 68 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकती हैं।

Super Splendor XTEC के फिचर्स

Super Splendor XTEC को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। यह आने वाली कॉल और SMS अलर्ट के साथ-साथ फोन के बैटरी स्तर को प्रदर्शित करता है। XTEC को नई एलईडी हेडलाइट, वाइज़र, डुअल-टोन स्ट्राइप्स और रिम टेप के रूप में कुछ ट्वीक्स मिलते हैं। बाइक 3 रंगों- ग्लॉस ब्लैक, कैंडी ब्लेज़िंग रेड और मैट एक्सिस ग्रे में उपलब्ध है

Super Splendor XTEC का इंजन और माइलेज

Hero मैं अपने इस आधुनिक टेक्नोलॉजी वाली बाइक में नए सेगमेंट के साथ इंजन लगाया है जिसमें कंपनी द्वारा इस बाइक में 125cc सिंगल सिलेंडर इंजन का दावा किया जाता है जो जो 7,500rpm पर 10.84hp की पॉवर और 6,000rpm पर 10.6Nm टार्क जनरेट करता है। इस पावरफुल इंजन की मदद से यह बाइक 68 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है। हालांकि पहले की तुलना में इसके माइलेज पर थोड़ा असर पड़ा है लेकिन कंपनी का दावा है कि यह पावरफुल इंजन के साथ माइलेज में भी ग्राहकों को बढ़ोतरी देगी।

Super Splendor XTEC की कीमत

Super Splendor XTEC को को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें ड्रम वैरीअंट और डिस्क वेरिएंट शामिल हैं। ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 83,368 रुपये से शुरू होती हैं वही की डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट की कीमत 87,268 रुपये है। यानी कंपनी ने कम बजट सेगमेंट के भीतर 125cc इंजन में अपनी इस बाइक को लॉन्च करते हुए वर्ष 2023 में ग्राहकों को कैप्चर करने का प्रयास किया है।

Leave a Comment