Mercedes-Bmw को भुला देगी यह Luxury SUV, बटन दबाते ही हो जाती है ऊंची

Volvo XC90 Luxury SUV: देश में आजकल किसको लग्जरी कार पसंद नहीं है। आजकल हर व्यक्ति अपने पास एक लग्जरी कार रखना पसंद करता है। लग्जरी कार लोगों का शौक भी होता है तो कई सारे लोगों का सपना होता है। अगर आप भी अपने लिए लग्जरी कार लेने की सोच रहे हैं तो आज के हिसाब से कल के अंदर हम आपको एक ऐसी शानदार लग्जरी कार के बारे में बताएंगे जो कि मर्सिडीज ऑडी जैसी बड़ी-बड़ी लग्जरी कारों को सीधी टक्कर दे रही है।

Volvo XC90 Luxury SUV : अगर आप भी अपने लिए सेफ्टी के साथ एक लग्जरी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो वोल्वो कि यह शानदार कार आपके लिए काफी बेहतरीन साबित होने वाली है क्योंकि अगर लग्जरी कारो में सेफ्टी की बात करें तो उसमें सबसे ऊपर वोल्वो का ही नाम आता है। इस कंपनी की एक शानदार कार XC90 Luxury SUV जिसके फीचर्स के हर कोई दीवाने हैं आज हम आपको इस कार के बारे में बताएंगे।

Volvo XC90 Luxury SUV के शानदार फीचर्स

अगर हम इस लग्जरी सेफ्टी वाली कार के फीचर्स की बात करें तो इस कार के अंदर कंपनी ने काफी सारे एडवांस और बेस्ट फीचर्स दिए हैं इसके अंदर आपको 9 इंच का एंड्राइड टच स्क्रीन डिस्पले, 12.3 इंच का डिजिटल डिस्प्ले,19 स्पीकर्स Bowers & Wilkins हाईएंड ऑडियो सिस्टम, AC वेंट्स, थर्ड रॉ और सनरूफ जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसके अंदर आवाज से कंट्रोल किए जाने वाले भी कई सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं। यह 7 सीटर एसयूवी कार है। अगर हम इस कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसके अंदर आपको 7 एयरबैग, प्री-टेंशनर, व्हिपलैश प्रोटेक्शन, हिल होल्ड, 360 डिग्री कैमरा, पार्क असिस्ट सिस्टम ओर ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम देखने को मिलते हैं।

Volvo XC90 Luxury SUV की डिज़ाइन और इंजन

अगर हम इस कार के डिजाइन की बात करें तो इस कार को काफी खास तरीके से डिजाइन किया गया है यह कार दिखने में एक शानदार लग्जरी कार लगते हैं। यह कार को पहली नजर में है पसंद आ जाती है। इसके अंदर ऑटोमेटिक हेड लाइट एलइडी , DRL , 20 इंच का ऑयल विल और एयर सस्पेंशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस कार का केवल एक बटन दबाने पर यह कार ऊपर उठने लगती हैं। जिससे इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस काफी ज्यादा बढ़ जाता है। अगर हम इस कार के इंजन की बात करें तो इसके अंदर 2 लियर का पैट्रोल ईंजन देखने को मिलता है। इसमें 8 ऑटोमैटिक स्पीड गियर बॉक्स भी देखने को मिलते हैं।

Volvo XC90 Luxury SUV की कीमत

अगर हम किस लग्जरी कार की कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 98.50 लाख रुपए है। यह कार सेफ्टी के मामले में काफी शानदार है इस कार की सीधी टक्कर ऑडी, मर्सिडीज़ बीएमडब्ल्यू जैसी कारो से है।

Leave a Comment