TheAuto

इलेक्ट्रिक कार बाजार पर कब्जा करने की फ़िराक़ में है Volkswagen, पेश करेगी 620KM रेंज इलेक्ट्रिक कार

विश्व स्तरीय बाजार में Volkswagen करेगा नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च

Volkswagen ने आधिकारिक घोषणा की जो 3 जनवरी को आयोजित होने वाले Consumer Electronic Show मे इलेक्ट्रिक व्हीकल को पेश कर सकती है। जर्मन कार निर्माता कंपनी जल्द ही इसका प्रोडक्शन शुरू कर सकती है। CES 2023 मे Volkswagen, ID.4 और ID.Buzz को भी पेश करेगी। बता दें कि इसी साल जून में इलेक्ट्रिक व्हीकल ID.Aero के कॉन्सेप्ट को बाजार में लायी थी।

सिंगल चार्ज मे 620km की देगी रेंज

Volkswagen की यह इलेक्ट्रिक सेडान 2023 के अंत के महीनों में नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और चीन में लॉन्च होने वाली है। कार निर्माता कंपनी की विश्वभर में यह पहली इलेक्ट्रिक सेडान होने वाली है।

MEB आर्किटेक्चर पर आधारित प्रीमियम मिड-साइज सेडान का कॉन्सेप्ट जून 2022 मे सामने आया था। Volkswagen की इस इलेक्ट्रिक कार में 88kWh का बैट्री पैक मिलता है, जो कि सिंगल चार्ज मे 620 किलोमीटर की रेंज देगी। इस कार का ऐरो डायनामिक डिजाइन इसे सबसे अलग बनाता है।

विश्व स्तरीय बाजार पर करेगी कब्जा

आने वाले समय में Volkswagen, इलेक्ट्रिक कार के विश्वस्तरीय बाजार पर कब्जा करना चाहती है। इसे हासिल करने के लिए Volkswagen इलेक्ट्रिक कारों एक सीरीज पर काम कर रही है। यह सारी लगभग सब-कॉम्पैक्ट कारें रहने वाली है जो कि शहर के अंदर ड्राइविंग को टार्गेट करने वाली है।

Volkswagen Group ने 2022 के शुरुआती 9 महीनों में इलेक्ट्रिक कारों की कुल 2,07,200 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है।

Leave a Comment