Lakhan Panwar

फॅमिली बाइक का सही मतलब है यह मोडिफाइ Hero Splendor, आराम से बेठ सकते हैं 4 से 6 लोग

Hero Splendor, Hero splendor with 3 tyres

Hero splendor with 3 tyres: भारत को जुगाड़ो का देश भी कहा जाता है और इसका पूरा श्रेय यहा के उन लोगों को जाता है, जो छोटी से लेकर बड़ी चीजों को जरूरत के अनुसार अपने ढंग का बना लेते हैं। अँग्रेजी मे इसे ही मोडिफिकेशन कहते हैं। आज हम आपको जुगाड़ का एक ऐसा वाक़या बताने जा रहे हैं, जहां एक शख्स ने Hero की Splendor की सीट मे कुछ एसा मोडिफिकेशन किया कि 3 टायरों वाली इस बाइक पर 4 से 6 लोग आराम से बैठ सकते हैं।

गोलमाल फिल्म से प्रेरित यह बाइक –

बॉलीवुड की हास्य फिल्म गोलमाल मे भी एक ऐसी ही बाइक दिखाई गयी थी, जिसमें 3 टायर लगे हुए और सीट काफी लंबी थी। हम जिस शख्स और उसके जुगाड़ की बात कर रहे हैं, उसने भी कुछ इसी प्रकार का कारनामा कर दिखाया है। हालाँकि इसके पीछे की मेहनत जुगाड़ वाला शख्स स्वयं जानता है।

बाइक मे किया यह मोडिफिकेशन –

शख्स ने Hero Splendor मे 3 टायरों और 2 सीटों को एक साथ जोड़ दिया है। बाइक का यह लुक काफी अनोखा और दिलचस्प लगता है। शख्स ने मोडिफिकेशन का विडिओ भी बनाया है, जिसे इंस्टाग्राम पर साझा भी किया है। आप भी ‘नवीन बाइक फीचर’ (no_1_naveen_bike_165) नाम के अकाउंट पर यह वीडियो देख सकते हैं। वीडियो को 7 लाख से अधिक लाइक्स भी मिले हैं।

लोगों ने किए फनी कमेंट्स –

इंस्टाग्राम पर विडिओ पर कई सारे लोगों ने कमेंट मे अपने विचार व्यक्त किए हैं। एक शख्स ने कमेंट किया है कि “भाई रेल बना देगा इक दिन”, वही अभिषेक ने कमेंट किया कि “अबे इसको मोटरसाइकिल क्यू बोलतो हो, प्रधानमंत्री को बोल के इसको वंदे भारत घोषित क्यू नी कर देते”। किसी अन्य शख्स ने कमेंट किया है कि “सिम्पल पर भी 6 बैठ जाते हैं, ये तो डबल 20 तो आ ही जायेंगे”

Leave a Comment