TheAuto

VIDA V1 स्कूटर की दिल्ली के साथ इन 3 शहरों में ग्राहकों को शुरू करी डिलीवरी, जानें क़ीमत और खासियत

हीरो मोटोकॉर्प के टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रैंड वीडा (VIDA) ने अब जयपुर और बेंगलुरु के साथ ही दिल्ली में भी ग्राहकों को VIDA V1 Plus और VIDA V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी करना शुरू कर दिया है। भारतीय बाजारों मैं दिखने वाला VIDA V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर शानदार लुक के साथ धांसू फीचर्स और जबरदस्त बैटरी रेंज वाला स्कूटर है। टॉप स्पीड वाले सहित स्कूटर की कीमत भी उतनी ही ज्यादा है।

VIDA V1 Now Available In 3 Cities Delhi Jaipur And Bengaluru

हीरो कंपनी की इलेक्ट्रिक टू व्हीलर ब्रांड वीडा द्वारा अपने उत्पाद VIDA V1 प्लस और VIDA V1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी भारत में तीन मुख्य शहरों में शुरू कर दी गई है। इस तस्वीर इलेक्ट्रिक स्कूटर के बीच में जयपुर से शुरू करने के बाद बेंगलुरु में और अब यह स्कूटर दिल्ली के बाजारों में भी डिलीवर होना शुरू हो चुका है। VIDA V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक शानदार कलर ऑप्शन, लुभावने लुक और डिजाइन के साथ लेटेस्ट फीचर्स वाला प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट का टॉप स्कूटर है। इस तगड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक अच्छी बैटरी रेंज उपरोक्त देखने को मिलती है।

प्रीमियम सेगमेंट का इलेक्ट्रिक स्कूटर

नया VIDA V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रिमूवेबल बैटरी के साथ तीन तरह के चार्जिंग ऑप्शन और तो वैरीअंट में दिल्ली, बेंगलुरु और जयपुर में उपलब्ध है। इसका पहला वैरिएंट VIDA V1 Plus लगभग 1.28 लाख रुपयों की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत और इसका दूसरा वेरिएंट VIDA V1 Pro जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.39 लाखों रुपए है। वीणा p1k इन दोनों ही वैरीअंट में कंपनी द्वारा सारे आधुनिक कनेक्टेड फीचर्स और पोर्टेबल चार्जर के साथ चार्जिंग सर्विसेस दिए गए हैं।

हीरो मोटोकॉर्प में पदस्थ इमर्जिंग मोबिलिटी बिजनेस यूनिट के मुख्य स्वदेश श्रीवास्तव का नए VIDA V1 को लेकर यह कहना है कि हमने तीनों शहरों में डिलीवरी शुरू करने के साथ अपनी योजना के पहला चरण को पूरा कर लिया है। VIDA V1 के प्रति भारतीय ग्राहकों का रिस्पॉन्स काफी उत्साहजनक रहा है। अब हमारी कंपनी का अगला उद्देश्य भारत के साथ वैश्विक बाजारों में VIDA V1 के बिक्री और चार्जिंग नेटवर्क को बढ़ाना है।

फीचर्स और बैटरी रेंज

आपकी जानकारी के लिए बता दें की हीरो मोटोकॉर्प के VIDA V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्रूज कंट्रोल, बूस्ट मोड, टू-वे थ्रॉटल, की-लेस एक्सेस और एक ओवर-द-एयर इनेबल्ड 7 इंच टीएफटी टचस्क्रीन के अलावा कस्टम मोड जैसे आधूनिक फिचर्स देखने को मिलते हैं। नया VIDA V1 एक इंटेलिजेंट प्लैटफॉर्म पर बना हुआ है, जो काफ़ी ज्यादा मॉड्यूलर, स्केलेबल और फ्लेक्सिबल है। वीडा वी1 प्रो को सिंगल फुल चार्ज करने पर 165 किलोमीटकर तक चलाया जा सकते हैं, वहीं बात करें वीडा वी1 प्लस की तो यह फुल चार्ज पर 143 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम हैं। VIDA V1 के यह दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 किमीमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलते है।

Leave a Comment