Lakhan Panwar

मात्र 10 लाख में KIA CARENS UPDATED VERSION में हुआ लॉंच. इतना कम क़ीमत में इतना फ़ीचर नहीं दे रहा कोई भी

Updated Kia Carens Launched: साउथ कोरियन कार निर्माता Kia ने भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे बहुत ही कम समय में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। Kia का भारतीय बाजार मे पोर्टफोलियो छोटा है लेकिन दमदार है। विभिन्न ऑटोमोबाइल कम्पनियों की टॉप से टॉप कारों को Kia की कारें बड़ी आसानी से टक्कर दे देती है। Kia ने बीते दिनों अपडेटेड Carens MPV लॉन्च कर दी है, जिसकी सम्पूर्ण जानकारी आज हम आपको देने वाले हैं।

Kia Carens 2023 का पावरट्रेन –

Carens के अपडेटेड पावरट्रेन मे 1.4-लीटर ट्रर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को हटा कर 1.5-लीटर ट्रर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को जोड़ा गया है। जो कि 160PS की पावर के साथ 253Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। साथ ही ट्रांसमिशन के लिए iMT और 7-स्पीड DCT यूनिट मिलती है। Carens मे डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है, इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिलता है, जो कि 115PS की पावर के साथ 250Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए iMT और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर भी मिलता है।

Kia Carens 2023 के फीचर्स –

अपडेटेड Carens मे फीचर्स भी को भी काफ़ी अपडेट किया गया है। इस कार मे 10.25-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 12.5-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। वही इसके अलावा क्रूज़ कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिक वन-टच फोल्डिंग सेकेंड रो सीट्स और इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलता है। इसके अलावा सबसे खास Kia कनेक्टेड तकनीकी Alexa को भी सपोर्ट करेगी।

Kia Carens 2023 की कीमत –

Carens के 2023 अपडेटेड मॉडल की कीमतों में पुराने वेरिएंट के मुकाबले 50000 रुपये तक का इजाफा हुआ है। Kia Carens की राजधानी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत अब 10.45 लाख रुपये से शुरू हो कर 18.95 लाख रुपये तक जाती है। Carens को अपग्रेड करने के पीछे 1 अप्रैल से लागू होने वाले RDE नॉर्म्स भी एक वजह है।

Leave a Comment