Honda ने CB350 और CB350RS को नए अंदाज मे किया लॉंच, लॉंच के बाद सबसे पहले जानिए फिचर्स और कीमत

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे टॉप कंपनियों मे शामिल Honda ने बीते दिनों लेटेस्ट और अपडेटेड H’ness CB350 और CB350Rs लॉन्च की है। नए लागू होने वाले नॉर्म्स को ही अपग्रेड के पीछे की मुख्य वजह माना जा रहा है। आज हम आपको Honda की इन्हीं दोनों बाइक्स के फीचर्स, इंजन और कीमत की जानकारी देने वाले हैं।

फीचर्स के मामले में यह हुआ अपग्रेड –

Honda की दोनों ही बाइक्स मे इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल फीचर को जोड़ा गया है। वही H’ness CB350 मे पहले से मौजूद फीचर स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल को अब CB350RS मे भी जोड़ दिया गया है। इसके अलावा अब इन दोनों ही बाइक्स मे डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Honda की इन दोनों बाइक्स का इंजन –

1 अप्रैल से लागू होने वाले BS6 फेज 2 RDE नॉर्म्स को यह बाइक्स पालन करेगी। इनमें 350cc का इंजन मिलेगा, जो कि 20.78bhp की पावर के साथ अधिकतम 30Nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम होगा। साथ ही स्लिप एंड असिस्ट क्लच के साथ 5-स्पीड गियर बॉक्स मिलता है। Honda ने H’ness CB350 पर 2 कस्टम किट और CB350RS पर 4 कस्टम किट का विकल्प भी मिलता है।

दोनों बाइक्स की कीमत और वेरिएंट्स –

H’ness CB350 तीन वेरिएंट्स मे खरीदारी को उपलब्ध है, जिसमें DLX, DLX Pro, DLX Pro Chrome शामिल हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.10 लाख रुपये से शुरू होती है। वही CB350RS भी तीन वेरिएंट्स मे खरीदारी को उपलब्ध है, जिसमें DLX, DLX Pro, DLX Pro Dual Tone शामिल हैं। CB350RS की एक्स शोरूम कीमत 2.15 लाख रुपये से शुरू होती है।

Leave a Comment