बिना चाबी से चलने वाला Honda Activa 6G अपडेट होकर हुआ पेश, फीचर्स इतने की करेगा युवाओं को आकर्षित

Updated Honda Activa 6G: टू व्हीलर सेग्मेंट मे सबसे ज्यादा स्कूटरों की बिक्री करने वाली कम्पनी Honda ने इसी साल 23 जनवरी को Activa H-Smart लॉन्च किया था। लेकिन कम्पनी अब जल्द ही इसी स्कूटर का एक और अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने जा रहीं हैं। कहा जा रहा है कि यह 6G सीरीज वाला ही होने वाला है। हाल फ़िलहाल मे 7G सीरीज के कोई आसार नजर नहीं आते हैं।

यह अपडेट होगा फीचर्स मे –

आने वाले 6G अपडेटेड मॉडल मे सबसे तगड़ा अपडेट फीचर्स के मामले में देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार यह सामने आया है कि इसमें से एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल को हटा कर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलेगा। जिसे ब्लुटूथ कनेक्टिविटी के माध्यम से मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकेगा। साथ ही इसमें काल्स, मेसेज और बैट्री स्तिथि जैसी जरूरी जानकारी स्कूटर के माध्यम से मिल सकेगी।

ऐसा रहेगा इसका पावरट्रेन –

पावरट्रेन के मामले में इस अपडेटेड वेरिएंट मे कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। मौजूदा वेरिएंट के समान ही BS6 109.51CC का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 7.79PS की पावर के साथ 8.84Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। वही इसमें ड्रम ब्रेक ही देखने को मिलते हैं। साथ ही Honda Activa 52 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने मे भी सक्षम है।

Activa H-Smart मे मिलती है स्मार्ट की –

Activa के सबसे लेटेस्ट मॉडल H-Smart में स्मार्ट की फीचर मिलता है। जिसके माध्यम से अब इस स्कूटर को बिना चाबी के लॉक/अनलॉक और स्टार्ट कर सकते हैं। साथ ही स्कूटर से 2 मीटर से अधिक की दूरी पर अपने आप लॉक हो जाता है एवं 2 मीटर के अंदर अनलॉक हो जाता है। इसके अलावा फ्यूल लीड को भी स्मार्ट की के माध्यम से खोला जा सकता है।

Leave a Comment