Tvs Redeon कम कीमत में ले जाइए अपने घर ,वर्ष 2024 में देने होंगे मात्र ₹2500 की EMI

Tvs Redeon : भारतीय बाजारों में मशहूर टू व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस ने लगभग 2 वर्ष पहले Tvs Redeon मॉडल लॉन्च किया था, लेकिन बात की जाए वर्ष 2024 की तो कम कीमत तथा विशेष ऑफर्स के साथ नए वेरिएंट में कंपनी ने इसे लॉन्च किया है जिसमें कंपनी द्वारा तीन वेरिएंट दिए गए हैं ।यदि कलर की बात की जाए तो लगभग चार अद्भुत कलर में इसे लॉन्च किया गया है। बेहतरीन फीचर्स और शानदार इंटीरियर के चलते ग्राहक इसे आसानी से खरीद रहे हैं जिसको देखते हुए कंपनी ने इसके कई मॉडल बनाए हैं ।यदि ऑफर्स की बात की जाए तो लगभग ₹2500 की मासिक किस्त पर 2 वर्ष की अवधि के लिए लगभग 30000 का डाउन पेमेंट करके ग्राहक इसे आसानी से खरीद सकते हैं और अपने घर की शोभा बढ़ा सकते हैं । रेडी ऑन ड्रम की कीमत लगभग 72900 है तथा  रेडी ऑन डिजिटल ड्रम की कीमत 74500  रेडी ऑन डिजिटल डिस्क की कीमत लगभग 82500 रखी गई है।

 

Tvs Redeon का दमदार इंजन

 

Tvs Redeon यदि पिछले कुछ दशक से बात की जाए तो टीवीएस कंपनी हीरो, यामाहा, होंडा जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां के इंजन को क्षमता में तथा माइलेज में टक्कर देने में सक्षम होती है। यदि इस टू व्हीलर वाहन की बात की जाए तो इसमें इंजन लगभग 110 सीसी का दिया गया है जो BS6 इंजन द्वारा संचालित है जो 8.08 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क पैदा करता है। फ्रंट और रियर दोनों ड्रम ब्रेक के साथ, TVS Radeon दोनों पहियों के संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। यदि बात की जाए इसकी माइलेज की तो कंपनी द्वारा लगभग 65 किलोमीटर से 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज अधिकृत है तीन वेरिएंट के साथ कंपनी ने अलग-अलग वेरिएंट में माइलेज दिया गया है।

 

Tvs Redeon के आकर्षक फीचर्स और विशेषता

 

Tvs Redeon के फीचर्स की यदि बात की जाए तो लगभग तीन वेरिएंट में यह मॉडल कंपनी बनाया गया है और 12 अलग-अलग रंगों में ऐसे प्रदर्शित किया गया है। मुख्य फीचर्स में डिजिटल स्पीडोमीटर ,ऑडोमीटर ,वन टच सेल्फ स्टार्ट तथा 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार दोनों ट्यूबलेस टायर सम्मिलित है। 17 इंच की मेटल एलॉय व्हील और चार डिजिटल इंडिकेटर इसे और भी आकर्षित बनाते हैं। यहां तक कि एलईडी डीआरएल और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट सहित सुविधाओं की सूची भी समान है। यदि कलर की बात की जाए तो कंपनी द्वारा मुख्य कलर पर्ल व्हाइट, मेटल ब्लैक, गोल्डन बेज, रॉयल पर्पल और हाल ही में पेश किए गए ज्वालामुखी रेड और टाइटेनियम ग्रे शामिल हैं।

Leave a Comment