₹88,385 की कीमत मे TVS का यह सस्ता बाइक आया शोरूम, 1 लीटर पेट्रोल में देगा 63KM का माइलेज

TVS Radeon Top Mileage Bike: भारत की मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS ने भारत में कम बजट सेगमेंट के अंदर कहीं बेहतरीन फीचर्स वाली बाइक लॉन्च करते हुए ग्राहकों को निश्चित तौर पर लाभ प्रदान किया है जहां कंपनी ने भारतीय बाजारों में पिछले दिनों अपनी सबसे चर्चित बाइक का अपडेटेड वर्जन TVS Radeon लांच किया था जो मात्र ₹88,385 यह कीमत में शोरूम पर उपलब्ध है। अब ऐसे में यदि आप भी वर्ष 2023 में आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो यह बाइक कम बजट में आपके लिए बेहतर विकल्प बन सकती है जिसके फीचर्स , कीमत, और पावर ट्रेन से जुड़ी जानकारी इस खबर में साझा करेंगे।

TVS Radeon के वैरीअंट और कीमत

यह 3 वेरिएंट और 10 रंगों में उपलब्ध है, टॉप वेरिएंट की कीमत ₹96,783 तक है। इसमे फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ, TVS Radeon दोनों पहियों के कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। Radeon की इस बाइक का वजन 118 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर है।

TVS मोटर कंपनी ने Radeon को भारत में दो नए कलर स्कीम के साथ लॉन्च किया है

कंपनी ने हाल ही में अपनी TVS Radeon को दो अन्य कलर विकल्प रेड और ब्लैक विकल्प के साथ-साथ ब्लू और ब्लैक विकल्प भी है। दोनों ब्लैक कलर में मोटरसाइकिल के बाकी हिस्सों के साथ बाइक को एक आकर्षक और मॉडर्न लुक मिलता है। हालाँकि, साइड पैनल में पेंट स्कीम के आधार पर लाल या नीला रंग होता है। इस अपडेटेड मॉडल में कंपनी ने बाइक में एलईडी डीआरएल और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे एडवांस फीचर्स दिये है।

TVS Radeon का इंजन और माइलेज

Radeon मैं कंपनी ने आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ 110cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया है जो 8.08bhp की पावर और 8.7Nm का टार्क जनरेट करता है। BS4 कार्बोरेटेड मोटर का 69.3kpl का माइलेज देने का दावा किया गया था, जो कि TVS का कहना है कि अब फ्यूल इंजेक्शन को शामिल करने के बाद 15 प्रतिशत बढ़ गया है।

Leave a Comment