TheAuto

भारी डिमांड के चलते TVS पेश करेगा नई adventure bike Bike, होंगे यह धांसू फिचर्स

भारत में सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों में शामिल टीवीएस हाल ही में नए सेगमेंट में प्रवेश करते हुए बाजारों में एक नया एडवेंचर बाइक पेश करने जा रहा है जो बेहतरीन फीचर्स के साथ ऑफरोडिंग के लिए बाजारों में बेहतर विकल्प होगा। कंपनी का दावा है कि यह बाइक मैं बदलाव के साथ एक नए डिजाइन में पेश होगी जो निश्चित रूप से मार्केट में चल रही भारी डिमांड को कम कर सकता है। TVS adventure bike को कंपनी संभावित रूप से वर्ष 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत में पेश कर सकती हैं।

नए पावरट्रेन और अपडेट के साथ होगी लॉन्च

TVS adventure bike मे यूनिक अपडेट में से एक नया पावरट्रेन शामिल होगा। बाइक में एक नया इंजन लगा होगा जो हाई पावर और टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा । यह इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा और बेहतर प्रदर्शन के लिए फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ आएगा। इसके साथ ही कंपनी इसके डिजाइन को एडवेंचर बनाते हुए एक आक्रामक शेप देगी जिससे यह बाइक ऑफ रोडिंग के लिए बेहतर दिखे।

TVS adventure bike के फिचर्स

नई टीवीएस एडवेंचर बाइक कई नए फीचर्स और अपडेट्स के साथ आएगी यह एक नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस होगा जो फुल-कलर TFT डिस्प्ले के साथ आएगा और राइडर को स्पीड, फ्यूल कैपेसिटी और दूरी जैसी कई जानकारी प्रदान करेगा। नई बाइक ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS और क्विक-शिफ्टर जैसे कई राइडर-असिस्ट फीचर्स के साथ आएगी।

नए डिज़ाइन के साथ होंगे यह सेफ्टी फीचर्स

डिजाइन के मामले में नई TVS adventure bike में ज्यादा आक्रामक और स्पोर्टी लुक होगा जिसमें नया हेडलैंप डिजाइन, एलॉय व्हील और नया एग्जॉस्ट सिस्टम होगा। टीवीएस इस नई एडवेंचर बाइक को ग्राहकों के लिए सुरक्षित वाहन बनाने के लिए कई सुरक्षा फिचर्स के साथ पेश करेगी। यह डुअल-चैनल ABS, कॉर्नरिंग ABS और क्विक-शिफ्टर जैसे फीचर्स से लैस होगा।

Leave a Comment