भारत सहित 53 देशों मे TVS की इस बाइक की भारी डिमांड, जानिए ऐसा क्या है खास

Tvs कंपनी को वाहन निर्माण के क्षेत्र में सबसे बड़ी कंपनियों मैं शामिल किया जाता है जहां कंपनी ने भारतीय बाजारों में नए सेगमेंट के साथ अपनी कई एडवांस टेक्नोलॉजी वाली बाइक लांच की है। TVS भारत सहित कई अन्य देशों में भी अपनी बाइक को बिक्री के लिए उपलब्ध कराता है जहां हाल ही में कंपनी की सबसे चर्चित बाइक TVS HLX ने 30 लाख यूनिट की बिक्री का अनोखा रिकॉर्ड हासिल कर लिया है जो भारत सहित 53 देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह बाइक आकर्षक डिजाइन के साथ बेहतरीन माइलेज में आती है जिसके दिमाग भी बढ़ते दौर के साथ लगातार बढ़ रही हैं।

TVS HLX Series की खासियत

TVS मोटर कंपनी द्वारा पेश की जाने वाली कम्यूटर बाइक्स की रेंज है। जिसमें पॉवरफुल और कुशल फोर-स्ट्रोक इंजन के साथ आती है जो अच्छी पॉवर और टॉर्क जनरेट करता है। इंजन एयर-कूल्ड और वाटर-कूल्ड दोनों वेरिएंट में उपलब्ध हैं। HLX सीरीज की बाइक्स बेहतरीन फ्यूल एफिशिएंसी देती हैं, जिनमें मॉडल के आधार पर 70 से 85 किमी/लीटर का माइलेज होता है।

Tvs HLX के फिचर्स

बाइक टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और हाइड्रोलिक रियर शॉक एब्जॉर्बर के साथ आती है, जो सभी प्रकार के इलाकों में बेहतर राइडिंग प्रदान करती है। HLX सीरीज की बाइक्स में फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक्स होते हैं साथ ही इन्हे आकर्षक ग्राफिक्स और कलर स्कीम के साथ स्लीक, स्टाइलिश और एयरोडायनामिक बनाया गया है। इनमे जगहदार स्टोरेज कम्पार्टमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के जैसे फिचर्स भी शामिल है। HLX Series की बाइक्स में LED हेडलाइट्स और टेल लाइट्स, पास स्विच और साइड-स्टैंड इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स हैं।