ivoomi कम कीमत मे लाया अपना धांसू फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देगा 118km की रेंज

मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी iVoomi ने ग्राहकों का इंतजार खत्म करते हुए भारतीय बाजारों में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Jeet X लॉन्च कर दिया है जो बेहतरीन फीचर्स और 115 किलोमीटर की लंबी ड्राइविंग रेंज के साथ आता है। Ivoomi Jeet X का डिजाइन भी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में काफी आकर्षक होती स्पोर्टी है जिसे कंपनी ने नए डिज़ाइन के साथ निर्मित किया है।

iVOOMi Jeet X की कीमत और वेरिएंट

iVOOMi Jeet X की कीमत भारतीय बाजारों में 1,05,152 रुपए से शुरू होती हैं जिसे कंपनी ने केवल 1 वेरिएंट और 4 कलर विकल्प में उपलब्ध है। iVOOMi Jeet X 1800 वॉट पावर जेनरेट करता है। इसमें फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है।

iVOOMi Jeet X के फिचर्स

JeetX में बीच में LED DRL के साथ हेक्सागोनल हेडलाइट है जो 300i की हेडलाइट के समान है। इसके अलावा iVOOMi Jeet X रेंज को बड़े सुडौल साइड पैनल, रिब्ड कवर के साथ एक फ्लैट सीट और पीछे की तरफ एक ट्यूबलर ग्रैब रेल से लैस किया है। दोनों मॉडल टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर स्प्रिंग्स पर सस्पेंडेड हैं। साथ ही ब्रेकिंग हार्डवेयर में एक फ्रंट डिस्क और 90/90-12 फ्रंट और रियर व्हील पर रियर ड्रम सेटअप शामिल है।

iVOOMi Jeet X की रेंज, बैटरी

आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले स्कूटर में कंपनी ने 1.8kW की पावर वाला इलेक्ट्रिक मोटर लगाया है साथ कि इसमें  2kWh की बड़ी बैटरी भी मिल जाती है जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 115 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा। साथ ही इलेक्ट्रिक मोटर और दमदार बैटरी के कंबीनेशन में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 से 70 किलोमीटर की टॉप स्पीड तक चल सकता है।