आकर्षक डिजाइन के साथ ग्राहकों को आकर्षित करने आई TVS APACHE 160 बाइक, 61kmpl माइलेज में बेस्ट

TVS APACHE 160 Bike Launched: मशहूर निर्माता कंपनी टीवीएस ने जो फिलहाल वर्ष 2024 में नए वर्ष की शुरुआत में अपना एक मॉडल लॉन्च किया है जो  TVS APACHE 160 हुआ है यह मॉडल सबसे कम बजट रेंज के भीतर ग्राहकों के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प माना जा रहा है 160 सीसी के इंजन के साथ तथा पावरफुल सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ इसे लॉन्च किया गया है और यदि माइलेज की बात की है तो बजाज जैसी माइलेज देने वाली कंपनियों को भी यह बाइक पीछे छोड़ने वाली है कीमत की यदि बात की जाए तो कंपनी द्वारा इसकी कीमत काफी कम रखी गई है और नए वर्ष के ऑफर के साथ कंपनी द्वारा इसे लॉन्च किया जा रहा है जिसे ग्राहक आसानी से खरीद सकते हैं।

 

TVS APACHE 160 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

 

TVS APACHE 160 फीचर्स की यदि बात की जाए तो अन्य बा इक की तुलना मे  कंपनी ने इसमें काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं आधुनिक प्रीमियम और स्टेटमेंट के चलते इसमें मुख्य फीचर्स चैन ड्राइव सिस्टम, BS6 स्टैंडर्ड, Wet Multiplate Clutch, 5-Speed गियर बॉक्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाता हैं। साथ में कंपनी द्वारा इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर तथा ऑडोमीटर भी लगाया गया है 6 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले तथा ऑटो पुश बटन  भी दिया गया है। 17 इंच की मेटल कट  अलाइव विल दी गई है जो इस बाइक को को आदित्य आकर्षण केंद्र प्रदान करती है। आगे के पहिए में डिस्क ब्रेक तथा पीछे के पहिए ड्रम ब्रेक दोनों प्रकार के विकल्प दिए गए हैं ।यह बाइक कंपनी द्वारा तीन रंगों में लॉन्च करी गई है जिसमें ब्लू ग्रीन तथा ब्लैक कलर शामिल है।

 

TVS APACHE 160 काम इंजन और माइलेज

 

TVS APACHE 160 के इंजन की यदि बात की जाए तो विशेष पद्धति से पावरफुल और शक्तिशाली इंजन इसमें लगाया गया है 160 सीसी की पावरफुल इंजन की मदद से यह15.82 Bhp (8750 Rpm) और 13.85 Nm (7000 Rpm) का टॉर्क उत्पन्न करता है, दोनों ही इस बाइक के लिए दमदार है। यह बाइक 61 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज देती है। 790mm की सीट हाइट, 1105mm की ओवरऑल हाइट, 180mm की ग्राउंड क्लीयरेंस और 1300mm का व्हील बेस के साथ आती है।

 

TVS APACHE 160 की कीमत

 

TVS APACHE 160 की कीमत की बात की जाए तो सबसे कम बजट रेंज के भीतर में अन्य बाइक की तुलना में कंपनी द्वारा इसे लॉन्च किया गया है ।कंपनी द्वारा इसकी कीमत 1.20 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ टॉप मॉडल वेरिएंट के 1.29 लाख तक कंपनी द्वारा दी गई है। इसकी कीमत शहरों में अलग शोरूम पर कम ज्यादा भी हो सकती है ।आप इसे निकटतम शोरूम से विशेष ऑफर के साथ खरीद सकते हैं निम्न वर्ग के ग्राहकों के लिए यदि बजट कम है तो 2024 में विशेष ऑफर्स के साथ कम से कम डाउन पेमेंट तथा कम मासिक किस्तों और विशेष EMI प्लान पर भी इसे आसानी से खरीद सकते हैं और अपने घर की शोभा बढ़ा सकते है।

Leave a Comment