हैरान करने वाले फीचर्स के साथ लॉंच होगी Triumph Street 765, मात्र 50 हजार मे बुकिंग शुरू

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल दोपहिया वाहन कम्पनी ने बहुत बड़ा खुलासा किया हैं कम्पनी अपनी स्ट्रीट ट्रिपल 765 रेंज को अगले महीने देश में लॉन्च करेगी. ट्रायंफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह जानकारी साझा की अगर आप इस मोटरसाइकिल को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 50 हजार रुपये में इसे बुक करा सकते हैं, वाहन निर्माता कंपनी ने इसके लिए बुकिंग भी चालू कर दी है। इसे आप ऑनलाइन या कंपनी के नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक करा सकते हैं।इस बाइक डिलीवरी अप्रैल 2023 से शुरू हो सकती है.

ट्राइंफ स्ट्रीट ट्रिपल 765 के फीचर्स

ट्रायम्फ, देश में अपनी केवल स्ट्रीट ट्रिपल आर और आरएस को लाने वाली है. इन मॉडल्स में फीचर्स के तौर पर ‘माई ट्रायम्फ कनेक्टिविटी सिस्टम’ के साथ 5.0-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलेगा. जिसमें ब्लूटूथ मॉड्यूल के जरिए नेविगेशन और म्यूजिक के साथ अन्य कई कार्यों को किया जा सकता है. आर वेरिएंट में रेन, रोड, स्पोर्ट और कस्टम जैसे चार राइडिंग मोड मिलेंगे, जबकि आरएस वेरिएंट में ट्रैक मोड भी मिलेगा.

इंजन की खासियत

इस इंजन के साथ एक बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ एक नए एग्जॉस्ट वाला 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा. ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 में लगा इंजन 12,000 आरपीएम पर 128 बीएचपी की अधिकतम पावर और 9,500 आरपीएम पर 80 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

डिजाइन में कुछ खास देखने को मिलेगा

एंगुलर डिजाइन से बाइक को तैयार किया गया हैं जिसमें नई ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 में फ्रंट में बग-आई एलईडी हेडलैंप और 15-लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा. 2023 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर सिल्वर और व्हाइट जैसे दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी. जबकि स्ट्रीट ट्रिपल RS को सिल्वर, रेड और येलो कलर स्कीम में बाजार में आएगी.