TheAuto

Bajaj ने लॉन्च की Pulsar 220F, जाने लेटेस्ट माॅडल मे क्या हुआ अपग्रेड, देखिये कीमत और फिचर्स

टू व्हीलर सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक्स में शामिल बजाज पल्सर के वेरिएंट Pulsar 220F का बीते दिनों लेटेस्ट माॅडल भारतीय बाजार मे लॉन्च हो चुका है। खासकर इस बाइक मे 1 अप्रैल 2023 से लागू होने वाले BSVI स्टेज 2 उत्सर्जन नॉर्म्स के अनुसार कई सारे अपग्रेड किए गए हैं। आज हम आपको Bajaj की नयी नवेली लॉन्च हुयी इस बाइक की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

Bajaj Pulsar 220F का पावरट्रेन –

Pulsar 220F मे सिंगल सिलेंडर वाला 220CC का ऑइल कूल्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 8500rpm पर अधिकतम 20hp का पावर आउटपुट एवं 7000rpm पर 18.55Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

Bajaj Pulsar 220F की डिजाइन और लुक –

पुराने मॉडल के मुकाबले डिजाइन के मामले में कुछ खास अपग्रेड नहीं हुआ है। सेमी-फेयर्ड बाइक होने के कारण इसमें हेडलैंप काउल, शोल्डर फेयरिंग और इंजिन काउल मिलता है। साथ ही इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेड लैम्प, हेलोजन टर्न इंडिकेटर्स और विंडस्क्रीन मिलती है। पुराने मॉडल की तरह ही स्प्लिट सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और कार्बन फाइबर एलिमेंट मिलते हैं।

Bajaj Pulsar 220F की कीमत और फीचर्स –

पुराने मॉडल के मुकाबले नए मॉडल की कीमतों में इजाफा किया गया है। लेटेस्ट माॅडल की एक्स शोरूम कीमत 1.39 लाख रुपये से शुरू होती है। वही इसके पुराने मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 1.29 लाख रुपये थी। फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स के साथ रियर मे ट्विन शॉक एबजॉर्बर मिलते हैं। बेहतर हैंडलिंग के लिए फ्रंट और रियर दोनों मे डिस्क ब्रेक मिलता है।