TheAuto

मात्र 12 लाख कीमत की यह कार देगी 40 लाख की Fortuner को टक्कर, टॉप फिचर्स के साथ 29 का माइलेज

भारतीय बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर और महिंद्रा थार का क्रेज विदेशों में फेरारी लंबोर्गिनी के पर क्रेज जैसा ही है। हर किसी का सपना है कि उसके पास टोयोटा फॉर्च्यूनर या महिंद्रा थार हो। लेकिन यह सपना पूरा होने में सबसे बड़ी दिक्कत बजट की होती है। अगर आप भी कम बजट में फॉर्च्यूनर लेने का सपना पूरा करना चाहते हैं तो, आपके लिए टोयोटा की Urban Cruiser Hyryder कार सबसे बेस्ट ऑप्शन होने वाली है।

Urban Cruiser Hyryder की डिजाइन और लुक –

4365mm लंबी यह कार Fortuner को आसानी से डिजाइन और लुक के मामले में अच्छी टक्कर दे सकती है। फ्लैट बोनट के साथ इस कार मे ट्विन एलईडी DRL देखने को मिलते हैं। सामने की ओर क्रोम ट्रीटमेन्ट के साथ हेग्जागोनल शेप डिजाइन वाली ग्रिल है। 17-इंच के अलोय व्हील के साथ इसमें 210mm का बड़ा ग्राउंड क्लियरेंस है। पीछे की ओर स्पिल्ट टैललाइट के साथ C शेप वाली ब्रेक लाइट है।

Urban Cruiser Hyryder का पावरट्रेन और फीचर्स –

Toyota की Urban Cruiser Hyryder मे 3 इंजन ऑप्शन देखने को मिलते हैं, जिसमें नियो ड्राइव, सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक और ई-सीएनजी शामिल है। Hyryder मे 9-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा Hyryder मे 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टेड कार तकनीकी देखने को मिलती है।

Urban Cruiser Hyryder की कीमत और माइलेज –

Fortuner की कीमत की लगभग एक तिहाई कीमत वाली Urban Cruiser Hyryder की एक्स शोरूम कीमत 12.29 लाख रुपये से शुरू होती है। जो कि टॉप माॅडल के लिए 22.54 लाख रुपये हो जाती है। Hyryder 4 वेरिएंट्स मे खरीदारी को उपलब्ध है। अगर माइलेज की बात की जाए तो, यह 19.39 किलोमीटर प्रति लीटर से ले कर 22.97 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज दे सकती है।