Honda ने बुलेट जैसे इंजन वाला स्कूटर किया पेश, 1 लीटर पेट्रोल मे देगा 29 किलोमीटर का का माइलेज

बीते लंबे समय से Honda के Activa ने टू व्हीलर स्कूटर सेग्मेंट पर अपना कब्जा कर रखा है। आकड़ों के अनुसार Honda का Activa सेल्स के मामले में काफी लंबे समय से टॉप पर है। लेकिन बीते माह Activa को 23% की ईयरली ग्रोथ तो 17% की मंथली डिग्रोथ मिली है। लेकिन अब Honda अपनी पकड़ को ओर अधिक मजबूत करने के लिए एक ओर स्कूटर लॉन्च करने वाली है।

Honda ने करवाया डिजाइन पेटेंट –

Honda ने ग्लोबल मार्केट में पहले से मौजूद Forza 350 का भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे डिजाइन पेटेंट करवाया है। हालाँकि कम्पनी ने इससे जुड़ी कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन पेटेंट करवाने को लॉन्च से जोड़ा जा रहा है।

Honda Forza 350 का पावरट्रेन –

ग्लोबल मार्केट में मौजूद मॉडल मे चार स्ट्रोक वाला 330CC का लिक्विड कूल्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 28.8hp की पावर के साथ 31.5Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। 11.7 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ यह स्कूटर 29.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। साथ ही इस स्कूटर में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन तकनीकी मिलती है।

Honda Forza 350 के फीचर्स –

Forza 350 मे बड़ा LCD डिस्प्ले मिलता है, जो कि स्पीडोमीटर, क्लॉक, डिसटेंस आदि की जानकारी देता है। इसके अलावा Activa H-Smart की तरह इसमें भी स्मार्ट की मिलती है, जो कि कई सारे जरूरी फंक्शन से लैस है। 184 किलोग्राम वज़नी यह स्कूटर 2.1 मीटर लंबा है।