TheAuto

Toyota लॉंच करेगी बेस्ट फिचर्स वाली Toyota Belta, हुंडई का मार्केट बेस्ट फीचर से कर देगी खत्म

Toyota Belta New Launch: भारत में इस साल होंडा सिटी, ह्यूंदै वरना, स्कोडा स्लाविया समेत बाकी प्रसिद्ध कारों को बराबरी की टक्कर देने टोयाटो लॉन्च करने वाली है अपनी नई सेडान टोयोटा बेल्टा (Toyota Belta) पूरी तरह से मारूति सिआज जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Toyota Belta Launch

भारत की जानी मानी कंपनी टोयटो कीर्योस्कर मोटर 2023 में अपनी एक अपकमिंग कार पर जी जान लगाकर मेहनत कर रही है। बीते माह दिसंबर में ही टोयाटो द्वारा नई इनोवा हाईक्रोस को भारतीय ऑटो बाजारों में लॉन्च किया गया था। और इस साल 2023 में कंपनी एसयूवी सेगमेंट के नए प्रोजेक्ट को बाजारों से रूबरू कराने वाली हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी द्वारा साल के मध्य तक बेल्टा नामक कार को लॉन्च कर सकती हैं। यह कार मारूति सुजुकी की पार्टनरशिप में बनाई जा रही है। यानी की यह पूरी तरह से मारूति सिआज के मॉडल पर बेस्ड होगी। अभी तक इन दोनों कंपनियों ने पार्टनरशिप में अर्बन क्रूजर और ग्लैंजा नामक दो कारें बाजारों में पेश करी हैं।

हाइब्रिड इंजन से लैस

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जल्द ही लॉन्च होने वाली टोयाटो बेल्टा का मुकाबला बाजारों में आते ही मौजूदा टॉप सेलिंग होंडा सिटी के साथ ही ह्यूंदै वरना और स्कोडा स्लाविया जैसी विख्यात कारों से होगा। इसमें दिए गया इंजन 1.5 लीटर 4 सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड है, जो कि पेट्रोल व्राइंट में दिया गया है। इसका हाई पावर इंजन 103 बीएचपी की पावर के साथ 138 nm का टॉर्क आसानी से जेनरेट कर सकता है। इस सैगमेंट में बाकी कारों की तुलना में यह ज्यादा माइलेज वाली कार होगी।

बेहतरीन लुक और फीचर्स

टोयाटो कि अपकमिंग कार टोयाटो बेल्टा का लुक काफी ज्यादा स्टाइलिश दिया गया है। यह कार मारूति सिआज पर बेस्ड होने की वजह से लगभग उसके जैसी ही दिखाई देगी। लेकिन इंटरनेट से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार का लुक और डिजाइन मारूति सिआज से लगी ज्यादा आकषर्क और मन मोहने वाला होगा। इसमें दिए जाने वाले फीचर्स की बात करे तो स्लॉपिंग रूफलाइन के साथ नए अलॉय व्हील्ज और फ्रंट ग्रिल दिए जायेंगे। इस अपकमिंग कार में मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज, क्रूज कंट्रोल, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर व्यू कैमरा, एबीएस, ईबीडी और मल्टीपल एयरबैग्स जैसे ढेर सारे धांसू फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसी साल लाइंस होने वाली टोयाटो बेल्टा की भारत में प्राइस रेंज 10 से 15 लाख रूपये हो सकती हैं।

Leave a Comment