TheAuto

Toyota ने दिखाया इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति रुझान, जल्द कर सकती है इलेक्ट्रिक कार से जुड़ी घोषणा

टोयोटा बढ़ाएगी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कारों का निर्माण

Latest Auto News: जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा (टोयोटा किर्लोस्कर मोटर) अगले साल भारत में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो 2023 मे अन्य कार कंपनियों से कुछ अलग ही हटके प्रदर्शन कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह सामने आया है कि डिस्प्ले को तीन भागों मे विभाजित किया गया है। जो कि टेक्नोलॉजी, इमोशनल और एनवायरनमेंट ज़ोन है। टोयोटा भी आने वाले समय में ग्रीन टेक्नोलॉजी यानी कि इलेक्ट्रिक वाहनों पर अपना ध्यान बढ़ाएगी। कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है पर ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में टोयोटा एक दो नहीं ब्लकि पूरी तीन रेंज को लॉन्च कर सकती है।

60 वर्ष पूरे होने पर लांच किया था इलेक्ट्रिक पिकअप

बता दें कि बीते दिनों टोयोटा ने 60 वर्ष पूरे होने पर थाइलैंड में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन पेश किया है। यह इलेक्ट्रिक वाहन एक पिक-अप ट्रक है। इसमें कई सारे बदलावों के साथ नया लुक दिया गया है।

इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन वाहन की तरफ रुझान

कंपनी की ओर से सेल्स डिपार्टमेंट के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट अतुल सूद आधिकारिक जानकारी दी गई है कि वे पर्यावरण सरंक्षण के मुद्दे को गंभीरता से ले रहे है और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को अधिक तवज्जो भी देंगे। कम्पनी पारम्परिक पेट्रोल डीजल द्वारा संचालित वाहनों मे बदलाव कर हाइड्रोजन और इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम कर रही है।

Leave a Comment