TheAuto

21KM का माइलेज देने वाली Toyota की इस कार का बढ़ा कीमत, ₹50000 की वृद्धि के साथ देखे नई कीमतें

वर्ष 2023 में भारत की कई बड़ी कार कंपनियां अपनी कारों के दाम में बढ़ोतरी करते हुए लगातार ग्राहकों को नए साल पर झटका दे रही हैं जहां इस बार Toyota कंपनी ने अपनी सबसे बेहतरीन और कम बजट रेंज के अंदर आने वाली कार Urban Cruiser Hyryder Hybrid की कीमतों में इजाफा कर दिया है जिसे कंपनी ने सितंबर 2022 में लांच किया था। कंपनी के मुताबिक अब ग्राहकों को इस कार को खरीदने के लिए ₹50000 अधिक देने पड़ेंगे।

Urban Cruiser की नई कीमत

टाटा कंपनी द्वारा कीमत में वृद्धि के बाद अब Urban Cruiser Hyryder Hybrid की कीमत 15.61 लाख से 19.40 लाख के बीच रहेगी जिसमें पहले के मुकाबले ₹50000 की वृद्धि की गई है। हाल ही में कंपनी ने Toyota Hyryder की हर महीने 4000 यूनिट से की बिक्री का अनोखा रिकॉर्ड कायम किया था जिसके बाद प्रोडक्शन और कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि के बाद कंपनी ने ₹50000 की कीमत बढ़ाने का आधिकारिक फैसला ले लिया है।

हाइब्रिड वेरिएंट देगा 21 किलोमीटर का माइलेज

Toyota की इस कॉम्पैक्ट SUV के hybrid वर्जन को तीन वेरिएंट्स S, G और V में पेश किया गया है। Toyota UC Hyryder 1.5-लीटर TNGA Atkinson Cycle इंजन इलेक्ट्रिसिटी लेती है। जिसका पावरफुल पेट्रोल मोटर 91 bhp की पावर और 122 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि इलेक्ट्रिक मोटर 79 bhp का पावर और 141 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। इस पावरफुल इंजन की मदद से यह कार 21 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है।