TheAuto

4.70 लाख की कीमत में Renault ने लांच कर दी यह 3 कारें, नए वेरिएंट के साथ देगी दमदार फीचर्स

Renault कंपनी ने काफी कम समय में भारतीय बाजारों में अपनी कारों को लॉन्च करते हुए ग्राहकों को आकर्षित किया है जहां कंपनी ज्यादातर कम रेंज की कारों को लॉन्च करते हुए लगातार ऐसे ग्राहकों को टारगेट करती हैं जो ज्यादा बजट ना होने की वजह से कम बजट तक ही सीमित रहते हैं ऐसे में कंपनी ने एक बार फिर अपने सबसे चर्चित 3 कारों के अपडेटेड मॉडल को भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दिया है जिनमें Kiger, Kwid और Triber शामिल है।

Kiger, Kwid और Triber का अपडेट मॉडल लॉन्च

Renault ने नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी कम बजट में आने वाली Kwid, Kiger और Triber का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया है जिसमें कंपनी ने रियल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स (RDE) के मुताबिक नए विकल्प के साथ इन कारों को लॉन्च किया है हालांकि इनके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन पावर और अन्य इंजन स्पेस में हल्के बदलाव देखने को मिले हैं।

नए सेंसर और फीचर्स

इसके साथ ही कंपनी ने इन तीनों कारों के कुछ सेंसर में बदलाव करते हुए नए उत्सर्जन नियमों मैं अपनी कारों को सुरक्षित रखा है। जहां पहले भी नए उत्सर्जन नियमों के चलते कई नामी कार कंपनियों को अपनी सबसे चर्चित कार बाजारों में बंद करनी पड़ी हैं ऐसे में कंपनी अप्रैल महीने से पहले ही Kiger, Kwid और Triber के नया मॉडल लॉन्च कर चुकी है।

कीमतों में भी हुआ बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Kiger, Kwid और Triber की कीमतों में भी हल्का बदलाव किया गया है जहां कम बजट रेंज के अंदर आने वाली Kwid को अब बाजारों में 4.70 लाख रुपए की कीमत के साथ उपलब्ध कराया जाएगा वहीं Kiger और Triber को ग्राहक 6.5 लाख और 6.34 लाख रुपए की कीमत के साथ खरीद सकेंगे।