TheAuto

Toyota ने Urban Cruiser Hyryder CNG को किया लॉन्च, 26.6km का देगी माइलेज, देखें कीमतें

जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज यानी कि सोमवार को Urban Cruiser Hyryder के CNG वेरिएंट की कीमतों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इसे दो ट्रिम ऑप्शन मे पेश किया गया है, जिनमे S और G शामिल है। जिनकी एक्स शोरूम कीमत 13.23 लाख रुपये और 15.29 लाख रुपये है। Toyota ने बीते वर्ष नवंबर 2022 मे Glanza और Hyryder की लॉन्च के साथ Hyryder CNG से जुड़ी जानकारी भी साझा की थी।

CNG वैरीअंट के साथ टोयोटा ने किया लॉन्च

Toyota की Urban Cruiser Hyryder के CNG वेरिएंट की लॉन्च के साथ कंपनी ग्रीन पावरट्रेन से चलित वाहनों पर खास ध्यान दे रही है। Urban Cruiser Hyryder भारतीय बाजार मे पहली बार जुलाई 2022 मे लॉन्च की गई थी। लॉन्च के बाद से ग्राहको के प्यार को देखते हुए Toyota ने इसके CNG वेरिएंट को पेश किया है।

26.6 किलोमीटर का देगी माइलेज

Urban Cruiser Hyryder के CNG वेरिएंट मे 1.5-लीटर K-सीरीज इंजन मिलता है, जो कि 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलता है। फ्यूल एफेसियंसी की बात की जाए तो, यह कार 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की फ्यूल एफेसियंसी देगी। वही इसकी डिजाइन और फीचर्स के मामले में यह पेट्रोल पावर्ड Urban Cruiser Hyryder SUV की तरह ही होने वाली है।

ग्रीन ऊर्जा की ओर बढ़ रही टोयोटा कंपनी

Toyota India के सेल्स और स्ट्रेटजिक मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट अतुल सूद का कहना है कि “कार्बन उत्सर्जन को कम करके कार्बन न्यूट्रल सोसाइटी बनाने के लिए हम धीरे-धीरे ग्रीन ऊर्जा की ओर बढ़ रहे हैं। साथ ही आगे आने वाली कारों में भी ग्रीन पावरट्रेन देने की कोशिश कर रहे हैं।”

Leave a Comment