Lakhan Panwar

MARUTI का खात्मा करने मार्केट में आई Toyota की दमदार 7 सीटर कार कीमत देख नही होगा विश्वास

TOYOTA RUMION, Toyota Rumion Engine, Toyota Rumion features, Toyota Rumion price, Toyota Rumion Specifications

Toyota Rumion : ऑटो बाजार में इन दिनों ऑटो सेक्टर में हैचबैक कार से ज्यादा 7 सीटर कारो की डिमांड बढ़ गयी जिसके चलते सभी कम्पनियाँ 7 सीटर गाड़ियों पर ज्यादा ध्यान दे रही है। इसी डिमांड के चलते टोयोटा ने भी अपनी एक नई कर को लांच किया है। इस कार का नाम Toyota Rumion है, जिसका लुक काफी हद तक Innova से मिलता है इसीलिए लोगो द्वारा इसे मिनी Innova भी कहा जा रहा है। आई इस कर के बारे में डिटेल से जाने।

Toyota Rumion Features

कंपनी ने अपनी इस कार में काफी बेहतरीन फीचर दिए हैं। इसमे आपको 17.78cm का फुल स्क्रीन टच स्मार्ट प्ले ऑडियो सिस्टम मिलता है जिसमे वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें टोयोटा आई-कनेक्ट 55 प्लस फीचर्स के साथ, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, लॉक/अनलॉक, स्मार्टवॉच कम्पैटिबिलिटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे ब्रांडेड फीचर्स दिए गए है।

Toyota Rumion Engine Power

कंपनी ने अपनी इस कार को काफी पावरफुल बनाया है इसमें आपको 1.5 लीटर की क्षमता वाला K-सीरीज वाला इंजन देखने को मिलता है। इसमें आपको पेट्रोल के साथ CNG विकल्प भी देखने को मिलता है। इस कार का इंजन पेट्रोल में 75.8 kw पावर और 136.8Nm टॉर्क जेनेरेट और CNG में 64.6 kw की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। माइलेज की बात करे यह कार पेट्रोल में 20.51kmpl और CNG में 26.11km/kg माइलेज देने में सक्षम है।

Toyota Rumion Price

ऑटो मार्केट में अपनी इस कार कीमत 10.29 लाख रु एक्स शोरूम से शुरू होकर 13.68 लाख रु एक्स शोरूम तक होती है। इसे मैं अगर आप भी कई दिनों से बेहतर फीचर से लैस कार की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं।

 

 

Leave a Comment