TheAuto

Toyota Innova Vs Carnival: देखिए आकर्षक डिजाइन सेगमेंट में आने वाली दोनों कारों में से कौन है बेहतर

आजकल बढ़ती टेक्नोलॉजी के चलते भारतीय बाजारों में नए और आधुनिक फीचर्स के साथ कई नई कारें लांच होने लगी है जहां ग्राहकों के बीच सही कार्य का चयन करने में कई बार परेशानी खड़ी हो जाती है कि आखिर एक सामान्य बजट में कौन सी कार आखिर फीचर्स पावरट्रेन और डिजाइन में बेहतर विकल्प के साथ आती है। इसी के चलते बाजारों में आजकल माध्यम बजट रेंज के अंदर सबसे ज्यादा चर्चा Toyota Innova और Kia Carnival की है जो बड़े साइज के साथ बाहरी तौर पर डिजाइन में काफी आकर्षक लगती है इन दोनों MPV सेगमेंट वाली कारों के पावरट्रेन, फीचर्स और डिजाइन के बीच का अंतर इस खबर में आपके साथ साझा करेंगे।

दमदार पावरट्रेन विकल्प के साथ आती है दोनों कार

टोयोटा इनोवा दो इंजनों के विकल्प के साथ आती है जिसमें पहला 2.7-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और दूसरा 2.4-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन। पेट्रोल इंजन 164 hp की पॉवरऔर 245 nm का टार्क जनरेट करता है, जबकि डीजल इंजन 150 hp की पॉवर और 360 nm का टार्क जनरेट करता है। दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

साथ ही Kia Carnival दो इंजनों के विकल्प के साथ आता है जिसमें एक 2.2-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन और एक 3.5-लीटर V6 पेट्रोल इंजन। डीजल इंजन 198 hp की पॉवर और 440 Nm का टार्क पैदा करता है, जबकि V6 पेट्रोल इंजन 276 hp और 337 Nm का टार्क पैदा करता है। दोनों इंजनों को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

Innova और Karnival के फिचर्स

Toyota की सबसे चर्चित कारों में शामिल innova 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियरव्यू कैमरा और 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ आती है। दूसरी ओर Kia Carnival में 8 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और 12-स्पीकर हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम है। कार्निवल अधिक बेहतरीन सुरक्षा फिचर्स भी प्रदान करता है जैसे कि लेन डिपार्चर, फ्रंट कोलाइजन सेंसर, और अन्य सुरक्षा सेंसर का उपयोग हुआ है।

शानदार डिजाइन और बड़ा डिजाइन

Toyota की Innova और Carnival दोनों MPV सेगमेंट के साथ आती है जिसमें टोयोटा इनोवा का डिजाइन अधिक स्टाइल एमपीवी है, जिसमें एक बॉक्सी आकार और दमदार डिज़ाइन है। दूसरी ओर किआ कार्निवल में ज्यादा स्पोर्टी स्टांस और ज्यादा एयरोडायनामिक शेप के साथ ज्यादा आधुनिक और स्लीक डिजाइन है।

Leave a Comment