TheAuto

ग्राहकों के हाथ लगेगी टोयोटा ! Toyota शुरू करेगी इस कार की डिलीवरी, फिचर्स मे है धांसू, देखिये कीमत और फिचर्स

news

टोयोटा कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपने नए सेगमेंट वाली टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस( Toyota Innova Hycross) को पेश किया है जो MPV सेगमेंट में आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन पावर के लिए जानी जाएगी। बता देगी कंपनी अपने इस मिड बजट कार को भारतीय बाजारों में पेश करते हुए अब इस कार को ग्राहक के लिए उपलब्ध करवाने पर तैयारियां कर रही हैं जहां लेटेस्ट मिली रिपोर्ट के अनुसार टोयोटा कंपनी इस कार की डिलीवरी जनवरी माह के अंत या फरवरी माह की शुरुआत में शुरू कर सकती हैं। इस कार को कंपनी ने सेल्फ हाइब्रिड वर्जन के साथ तीन वैरीअंट में पेश किया है जिनमें ZX, ZX(O) और VX शामिल है।

मार्केट में ट्रेंड पर हैं टोयोटा की कार

टोयोटा कंपनी के कई मार्केटिंग एक्सपर्ट का मानना है कि यह कार भारतीय बाजारों में ट्रेंड पर चल रही है जो नए सेगमेंट के साथ टोयोटा में माध्यम बजट रेंज के अंदर ग्राहकों के लिए बेहतर साबित हो सकती हैं। कंपनी ने इसे सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है जो काफी आधुनिक है। ऐसे में कंपनी इस बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए जल्द ही अपने इस उत्पाद को मार्केट में डिलीवरी के लिए उपलब्ध करा सकते हैं।

इस कीमत मे लॉंच हुई Innova Hycross

Toyota Innova Hycross को कंपनी ने 18.30 लाख रुपये से लेकर 28.97 लाख रुपये की कीमत के साथ पेश किया था जिसे कंपनी ऑटो एक्सपो में लॉन्च करते हुए नई हाइब्रिड सेल्फ चार्जिंग टेक्नोलॉजी का अनावरण किया था इसका सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड वर्जन तीन वैरीअंट ZX, ZX(O) और VX मे पेश हुआ है । साथ ही इस कार को अलग-अलग वेरिएंट में 7 और 8 सीटर के तौर पर बेचा जाएगा।

Toyota Innova Hycross इंजन पावर

Toyota Innova Hycross को 2 पेट्रोल वेरिएंट और 3 हाइब्रिड वेरिएंट में मे लॉंच किया गया है। इसका पेट्रोल वैरीअंट बिना हाइब्रिड पावर के साथ आता है जिसका इंजन 169bhp की पावर पैदा करने मे सक्षम है। साथ ही इसका हाइब्रिड सेल्फ चार्जिंग 2 लीटर और 4 गैसोलीन सिलेंडर से जोड़ा गया है जो 181bhp का पावर जनरेट करता है।

Leave a Comment