TheAuto

Toyota Innova Hycross की कीमतें हुई भारत मे लॉंच, होंगे यह फिचर्स, जानिये इसका कीमत

नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का कीमत किया कंपनी ने जारी

टोयोटा कंपनी ने हाल ही में हो रही अपनी सबसे ज्यादा चर्चित कार Toyota Innova Hycross के कीमतों का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। यह MPV अपने आकर्षक डिजाइन और पावर के लिए जानी जाएगी जिसमें कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया है। कंपनी Toyota Innova Hycross को मार्केट मे 18.30 लाख रुपये से लेकर 28.97 लाख रुपये की कीमत के साथ पेश करेगी जिसका आधिकारिक तौर पर कंपनी ने आज ऐलान कर दिया है। इसका सेल पर चार्जिंग हाइब्रिड वर्जन तीन वैरीअंट ZX, ZX(O) और VX मे पेश होगा । इस केबीएक्स वैरीअंट को 7 और 8 सीटर के साथ मार्केट में बेचा जाएगा। यानी अब कंपनी ने अपनी इस नए सेगमेंट वाले कार की ऑफिशियल तौर पर पुष्टि कर दी है।

पावर ट्रेन के आधार पर यह रहेगी वेरिएंट की कीमतें

New Toyota Innova Hycross

कंपनी ने अपनी इस कार के सेल पर चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वैरीअंट को पेट्रोल की तुलना में अधिक कीमत के साथ लॉन्च किया है जहां अलग-अलग वैरीअंट के हिसाब से कीमतों में फर्क है। जहां सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक के वेरिएंट की कीमत ₹2401000 से 28 लाख 97 हजार रुपए तक है। पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो इसके भी चार वेरिएंट मार्केट में पेश किए जाएंगे जिनकी कीमत 1830000 से 1920000 तक है। इन सभी कीमतों को ex-showroom के आधार पर प्रदर्शित किया है।

Toyota Innova Hycross इंजन पावर

Toyota Innova Hycross को 2 पेट्रोल वेरिएंट और 3 हाइब्रिड वेरिएंट में बेचा जाएगा। जिसमे यदि सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड की बात करे तो इसे 2 लीटर और 4 गैसोलीन सिलेंडर से जोड़ा गया है जो 181bhp का पावर जनरेट करता है। इसका दूसरा वैरीअंट बिना हाइब्रिड पावर के साथ आता है जिसका इंजन 169bhp की पावर जनरेट करता है। इसके हाइब्रिड इंजन को कंपनी ने ई सीटीवी ट्रांसमिशन और अन्य वेरिएंट को केवल सीटीवी ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है।

Leave a Comment