TheAuto

पहाड़ी इलाकों में ड्राइविंग की बादशाहत कायम करेगी Toyota की यह नई कार, जानिए फिचर्स और संभावित कीमत

टोयोटा कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी सबसे मजबूत हिल्स कार के नए सेगमेंट को लॉन्च किया है। इस Toyota कार का नाम Toyota Hilux off road concept है। नाम से पहचाने जाने वाली यह कार समान्य और हिल्स के रोड पर चलने के मुख्यरूप लिए बनाई गई है ।

Toyota Hilux Car का इंजन और पॉवर

Toyota Hilux को हमारे देश मे 2.8 लीटर डीजल इंजन के साथ उतारा जायेगा जो 201BPH, 204BPH – 6MT और 500NM और 420NM – 6MT का पॉवर जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लेस है। यहाँ 4 व्हील ड्राइव सिस्टम, एक इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक,स्लिप डिफरेंशियल और एक्टिव ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिया गया है

Toyota Hilux Car के फिचर्स

इस Toyota Hilux को ऑफ रोड बम्पर के साथ जोड़ा गया है साथ ही इसमें बुलबार, ब्रेश प्लेट, विंच, LED लाइट्स, रूफ रैक, स्नोर्कल और मजबूती के लिए टोइंग एक्वीपमेंट दिया गया है। Toyota Hilux off Road concept मे लिफ्ट किट और 37 इंच के मिट्टी रोधक टायर को दिया गया है। इसमें स्पेयर टायर कैरियर भी दिया गया है। कॉन्सेप्ट ट्रक पर स्टीयरिंग और सस्पेंशन कंपोनेंट्स काम करते हुए नहीं देखे गए है।

Toyota Hilux ऑफ रोडिंग कार की कीमत

अगर हम बात करें इसके बनने की और कीमत की तो इस Toyota की बेहतरीन कार के कर्नाटका के Toyota प्लांट में पार्ट असेंबल किये जा रहे हैं । इसके 2 वैरीएंट है पहला Lifestyle पिकअप ट्रक दूसरा Toyota Hilux भारत में इस Toyota कार की कीमत 34 लाख से 37 लाख के बीच एक्सशोरूम कीमत पर देखी जा सकती है

एडवांस फीचर्स के साथ होगी उपलब्ध

Toyota Hills off road Concept कार को 8 इंच के स्मार्ट प्ले कास्ट सिस्टम के साथ अटेच किया गया है जो Android ऑटो और Apple कारप्ले के साथ कनेक्टेड है । इसमें स्मार्ट नविगेशन सिस्टम, लेदर सीटस ,अपरकुलर और भी मॉडर्न फैसिलिटी इस कार में देखने को मिलेगी

Leave a Comment