Lakhan Panwar

Toyoto Fortuner के ऐसे 4 फिचर्स जो इसे बनाते है सबसे अलग, बटन दबाते ही हो जायेंगे सारे काम

Toyota Fortuner Special Features

Toyota Fortuner Special Features: भारत के अंदर बहुत सारी कारें हैं लेकिन टोयोटा फॉर्च्यूनर का लोगों के अंदर एक अलग ही क्रेज है। भारत में एसयूवी के नाम पर पसंद की जाने वाली सबसे पहली कार टोयोटा फॉर्च्यूनर है। Toyoto Fortuner को इसके बेहतरीन लुक और परफॉर्मेंस के कारण भारत में से सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। Toyoto Fortuner 7 वेरिएंट्स और 2, इंजन के साथ यह कार 7 कलर में उपलब्ध है । भारत में जितनी पसंदीदा है उतनी ही इस कार की आलोचनाएं भी की जाती हैं लोग इसके बारे में कहते हैं कि इस कार में ऐसा कुछ भी खास नहीं है लेकिन आज हम आपको टोयोटा फॉर्च्यूनर के ऐसे 4 बेहतरीन फीचर्स के बारे में बताएंगे।

1. सीट्स

अगर हम बात करें फॉर्च्यूनर की सीट्स की तो इसमें काफी बेहतरीन फ्रंट सीट दी गई है। यह फ्रंट सीट वेंटिलेटेड होती है इसका मतलब यह होता है कि यह सिर्फ ड्राइवर से लेकर पैसेंजर तक की सीट को और मौसम के अनुसार अनुकूल रखती है।

2. कैमरा फीचर

इस कार के अंदर सबसे ज्यादा और बेहतरीन फीचर्स मुझे देखने को मिलता है बहुत है एक कैमरा फीचर जिससे बैक सेंसर से कार को आसानी से पार्क किया जा सकता है इसके अंदर एक रियल कैमरा होता है जो कि ट्रैफिक में भी काफी सुविधाजनक होता है इस कैमरे की मदद से आप कार की बैक साइड का पूरा नजारा आसानी से देख सकते हैं।

3. LED लाइट

टोयोटा फॉर्च्यूनर के अंदर काफी शानदार एलईडी लाइट सिस्टम होता है। इसके अंदर एलइडी हेडलैंप, इंडिकेटर के साथ काफी अच्छी लाइट दी गई है।

4. Toyato फॉर्च्यूनर फीचर

टोयोटो की इस कार के अंदर आपको पावर स्ट्रिंग,पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडीशनर ,ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग के साथ काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Leave a Comment