TheAuto

Yamaha और Beneli की यह स्पोर्टी लुक वाली बाइक दिखाएगी 2023 मे दम, देखे फिचर्स और कीमत

latest auto news, news

01) Yamaha MT07

प्रसिद्ध दोपहिया वाहन निर्माता यामहा कंपनी द्वारा इस साल ऑटो एक्सपो में अपनी एक स्पोर्ट बाइक यामाहा एमटी 07 को लॉन्च करने वाली है। स्पोर्टी लुक वाली इस बाइक की शुरूवात कीमत लगभग 7.5 लाख के आसपास हो सकती है। इस तगड़ी बाइक में 619 सीसी का हाई पावर इंजन दिया गया है जो 73.4 hp की पावर के साथ 67nm का हाई पीक टॉर्च जनरेट कर सकता है।

02) Yamaha MT 09

यामाहा कंपनी द्वारा इस साल सपोर्ट सेगमेंट में अपनी एक और बाइक लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी हुई है जिसका नाम यामाहा mt-09 स्पोर्ट बाइक है। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 11.50 लाख रुपए बताई जा रही है। इसी के साथ में 889 सीसी का तगड़ा इंजन दिया गया है जो 119 एचपी की हाई पावर के साथ 93 Nm का पिक टॉक उत्पन्न करने में सक्षम है।

03) Yamaha Bi ZF–R7

इस साल होने वाले पेज को में यामाहा कंपनी द्वारा अपनी तीसरी स्पोर्ट बाइक वाईजेडएफ 87 अभी लॉन्च करने की खबर सामने आई है। 69 सीसी के इंजन वाली यह बाइक 2 सिलेंडर इंजन वाले वेरिएंट में लांच हो सकती है। इस बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत ₹10 लाख रुपयों के लगभग हो सकती है। इसमें दिया गया हाई पावर इंजन 73.4 hp पावर पैदा करने के साथी 67 nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

04) Beneli Liyoncino 800


सपोर्ट सेगमेंट की बाइकों में यामाहा कंपनी के अलावा दूसरी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कंपनी बेनेली है। बेनेली कंपनी द्वारा ऑटो एक्सपोर्ट 2023 मैं सभी को चकाचौंध करने एक स्पोर्ट बाइक लांच की जा रही है जिसका नाम कंपनी ने लियोनसिनो 800 स्पोर्ट्स रखा है। इस बाइक की कीमत अभी तक बेनेली कंपनी द्वारा निर्धारित नहीं की गई हैं। इसमें 754 सीसी, लिक्विड कूल्ड, फोर स्ट्रोक, ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 76.2 hp की पावर पैदा करने के साथ ही 67 nm का पिक टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। इस तगड़ी स्पोर्ट बाइक की खास बात यह है कि इस बाइक में 6 गियर सेटअप दिया गया हैं।

5) Beneli 752–S

बिजली कंपनी द्वारा इस साल के आरोपों में एक और स्पोर्ट बाइक लांच करने की तैयारियों में जुटी हुई हैं। कंपनी अपनी इस बाइक को बाजारों में बेनेली 752–एस के नाम से उतारने वाली हैं। इस बाइक्स की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रूपये से चालू होगी। कंपनी द्वारा इस तगड़ी बाइक में 754 सीसी का पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 67nm के पीक टॉर्क के साथ ही 77hp की पावर भी प्रोड्यूस करता हैं।

Leave a Comment