Lakhan Panwar

ये कार खरीदी तो एक्सीडेंट में काम 25! भूलकर भी मत लेना इन सस्ती कारो को

Auto news, Auto News Hindi, Letest auto news, Maruti swift, Maruti wegonr, New grand i10, Renault Kwid Vs Alto K10, Renault triber, Top most unsafe cars, Unsafe cars, Worst cars

मार्केट में आज की तारीख में सस्ती से सस्ती कारों में अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।लेकिन यह चीज कितनी जानलेवा है यह आज हम इस खबर में बताने वाले हैं। शोरूम पर कार देखने पर हमें सिर्फ उसके डिजाइन फीचर्स और माइलेज का ध्यान पड़ता है। लेकिन एक्सीडेंट होने पर इससे कितना नुकसान होगा यह चीज आंखों से दिखाई नहीं पड़ती लेकिन हम कम कीमत पर होने के कारण इन गाड़ियों को बिना सोचे समझे खरीद लेते हैं। आज इस खबर में हम कुछ ग्लोबल NCAP रेटिंग में 1 star पाने वाली ऐसी गाड़ियों के बारे में बताएंगे जिसे आपको भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए।

Maruti Suzuki WagonR:

मारुति सुज़ुकी कि आज तक सबसे ज्यादा बिकने वाली बेस्ट सेलिंग कारों में से एक WEGON-R में भी आपको 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग देखने को मिलती है। कार खरीदने के साथ आपको सुरक्षा भी चाहिए तो इस कार को भूल कर भी मत खरीदना।

RENAULT KWID:

मारुति अल्टो 800 को टक्कर देने वाली RENAULT KWID कीमत में सस्ती होने के कारण लोग इसे खरीद लेते हैं। लेकिन 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग होने के कारण हल्के से एक्सीडेंट में यह गाड़ी पिचक जाती है। ऐसे में यह कार आपके लिए यमराज साबित हो सकती है।

Hyundai Grand i10:

Hyundai की सबसे सस्ती कारों में से एक Hyundai grand i10 Nios में भी आपको ग्लॉबल NCAP सेफ्टी रेटिंग द्वारा सिर्फ एक स्टार दिया गया है।

Maruti Suzuki Swift:

मारुति सुज़ुकी टॉप 5 मोस्ट पॉपुलर कारों में से एक  MARUTI SWIFT में भी ग्लोबल मार्केट में  NCAP सेफ्टी रेटिंग में सिर्फ 1 स्टार हासिल किया था।

Maruti Suzuki S-Presso:

मारुति की मिनी एसयूवी कही जाने वाली इस कार में भी आपको ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग द्वारा एडल्ट और चाइल्ड रैटिंग में सिर्फ 1-STAR ही मिला है।

Leave a Comment