Lakhan Panwar

मात्र 2100 रूपए में खरीदें यह बेहतरीन माइलेज वाली बाइक, स्टाइल में बेस्ट, फिचर्स में धमाकेदार

Top Mileage bike: भारत में अधिकतर लोग डेली यूज के लिए बाइक का ही इस्तेमाल करते हैं. इस कारण ज्यादा तर लोग अच्छी माइलेज वाली बाइक ज्यादा पसंद करते है क्यों की पेट्रोल का दाम दिन ब दिन बढ़ता जा रहा हैं, अगर आप भी अपने रोजमर्रा के कामकाज के लिए एक बेहतरीन माइलेज वाली बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं. तो हम आपको बजाज प्लैटिना के बारे जो मार्केट में तहलका मचा रही है. बाइक अच्छे माइलेज के साथ साथ कन्फर्ट भी देती है मार्केट में ग्राहकों के दिल पर राज करती है.18 साल पहले साल 2006 में लॉन्च हुई प्लैटिना बजाज के लिए सालों से बेस्ट सेलिंग बाइक बनी हुई है आज इस खबर के जरिए हम आपको फीचर्स , इंजन और कीमत के बारे में बताएंगे.

चाहे रास्ते खराब हो मगर प्लैटिना नही रुकेगी

प्लैटिना 100 बाइक में टेलिस्कोपिक फोर्क के साथ सिंगल-क्रैडल फ्रेम मिलती है. और रियर में स्प्रिंग-इन-स्प्रिंग ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर सेटअप जिसके कारण राइड क्वालिटी बेहतर होता हैं. ब्रेकिंग हार्डवेयर के लिहाज से इसमें एक 130mm ड्रम अप फ्रंट और 110mm यूनिट रियर में एक कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के सेफ्टी नेट के साथ मिलता है. भारतीय बाजार में यह बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस और हीरो एचएफ डीलक्स को टक्कर देती है.

इंजन की बेस्ट क्वालिटी

कंपनी ने प्लैटिना 100 में ई-कार्बोरेटर के साथ 102cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड DTS-i इंजन को ऐड किया है. यह 7500rpm पर 7.9PS की पावर और 5500rpm पर 8.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है. और इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया.

बेहतरिन फीचर्स से लैस

बजाज प्लैटिना के फीचर्स के बारे में बात करे तो बाइक में हैलोजन-लाइट वाली हेडलाइट के बावजूद बाइक में एलईडी डीआरएल देखने को भी मिल जाते हैं. सीट काफी लंबी और बड़ी है और यह बड़ी फुट बोर्ड की एक जोड़ी के साथ आती है. इसमें एक एनालॉग कंसोल भी मिलता है. इसकेे एडवांस फीचर के कारण ग्राहकों ने काफी पसंद किया है.

कीमत क्या हैं?

बजाज प्लैटिना की शोरूम प्राइस 65, 856 रुपये से शुरू होती है और यह 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, इसमें ब्लैक एंड रेड, ब्लैक एंड सिल्वर, ब्लैक एंड गोल्ड और ब्लैक एंड ब्लू शामिल हैं. अगर आप 5 हजार रुपये डाउन पेमेंट करते हैं तो 3 साल के लिए 9.5 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से बाइक की किस्त करीब 2,100 रुपये आएगी.

Leave a Comment