TheAuto

Scorpio से लेकर Thar तक 15 लाख की कीमत मे मिल जायेगी यह 5 कारें, देखिये फिचर्स और डिजाइन

भारतीय मार्केट में SuVs की डिमांड दिन ब दिन बड़ती जा रही है मार्केट में उपभोक्ताओ के बीच ये काफी लोकप्रिय हो रही है लोकप्रिय होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि इसका खपत काफी कम है और गाड़ी में ज्यादा से ज्यादा लोग बैठ सकते है। सड़को पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर आपको भी एक नई SUVs खरीदना चाहते है तो इंडियन मार्केट में 15 लाख रुपये से भी कम कीमत में कई दमदार एसयूवी मौजूद है।

Skoda Kushaq

कुशाक पहला वाहन है जिसे वोक्सवैगन समूह की इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च किया गया था। Kushaq को दो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, एक 1.0-लीटर यूनिट और एक 1.5-लीटर यूनिट है। कुशक की कीमत 11.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Mahindra Scorpio Classic

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की प्राइस 12.64 लाख से शुरू होकर 16.14 लाख तक जाती है। महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक कुल 2 वेरिएंट्स में उपलब्ध है – स्कॉर्पियो क्लासिक का बेस मॉडल एस है और टॉप वेरिएंट महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक एस 11 की प्राइस ₹ 16.14 लाख है।

Mahindra Thar

महिंद्रा थार की प्राइस 9.99 लाख से शुरू होकर 16.49 लाख तक जाती है। महिंद्रा थार कुल 13 वेरिएंट्स में उपलब्ध है – थार का बेस मॉडल एएक्स opt 4-str हार्ड टॉप डीजल रियर व्हील ड्राइव है और टॉप वेरिएंट महिंद्रा थार एलएक्स 4-सीटर हार्ड टॉप डीजल एटी की प्राइस ₹ 16.49 लाख है।

Hyundai Creta

हुंडई क्रेटा की प्राइस 10.64 लाख से शुरू होकर 18.68 लाख तक जाती है। हुंडई क्रेटा कुल 25 वेरिएंट्स में उपलब्ध है – क्रेटा का बेस मॉडल ई है और टॉप वेरिएंट हुंडई क्रेटा एसएक्स ऑप्शनल नाइट डीजल ऑटोमैटिक ड्युअल टोन की प्राइस ₹ 18.68 लाख है।

Maruti Suzuki Grand Vitara

मारुति भारतीय बाजार में सबसे अधिक कार को सेल करने वाली कंपनी में से एक है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। जो लो और स्ट्रांग हाइब्रिड ऑप्शन के साथ आती है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है जो स्ट्रांग हाइब्रिड ऑप्शन के साथ आती है। ग्रैंड विटारा मारुति सुजुकी की पहली मध्यम आकार की एसयूवी है।ग्रैंड विटारा की कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि मजबूत हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होती है।