Swift और Kwid का मार्केट बिगाड़ रही मारुति की सबसे सस्ती कार, 1 लीटर पेट्रोल में देगी 33 KM का माइलेज

भारतीय बाजारों में कारों के प्रति ग्राहकों का रुख लगातार बढ़ता जा रहा है जिसमें कई कार निर्माता कंपनियां नए सेगमेंट की कारों को बाजारों में पेश करते हुए ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं। ग्राहक जितना प्रीमियम सेगमेंट की गाड़ियों को पसंद करते हैं उससे दुगुनी कम बजट के अंदर बेहतरीन फीचर्स वाली गाड़ियों को खरीदने में रुचि रखते हैं। Maruti कंपनी ने कम बजट सेगमेंट में अपनी सबसे चर्चित कार Alto को पेश किया था जिसके बाद कंपनी ने इसे मॉडिफाइड करते हुए नए अंदाज Maruti Alto K10 नाम से लांच किया था। यह कार अपने कम बजट रेंज के साथ ही 33 किलोमीटर का बड़ा माइलेज देने में सक्षम है जो इसे सबसे ज्यादा चर्चित बनाता है।

Alto K10 4 वेरिएंट में हुई थी लॉंच

Maruti ने अपनी नई अल्टो कार को पिछले वर्ष लांच किया था जो 4 वैरीअंट Std (O), LXi, VXi, और VXi+ मैं आती है। साथ ही Alto K10 का डिजाइन पहले की तुलना में कंपनी ने अधिक आकर्षक बनाया है जो कम बजट के साथ अन्य बड़ी कारों की तुलना में बेहतर साबित हो सकती हैं। अब कंपनी ने नए सेगमेंट के साथ अपनी Alto k10 को दोबारा लॉन्च करने की तैयारियां कर सकती है जिसे बाजारों में लगातार बेहतर मांग मिल रही है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 5.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

Alto k10 ने हासिल की भारी बिक्री

Maruti Alto K10 को बाजारों में इतना पसंद किया जा रहा है कि कंपनी को केवल जनवरी महीने में ही इस कार की कुल 21411 यूनिट से की बिक्री मिल चुकी है। यह बिक्री आल्टो के 2 मॉडल की है जहां कंपनी अपने इन दोनों मॉडल को शोरूम में भी उपलब्ध करा चुकी हैं। कम बजट के साथ बेहतर परफॉर्मेंस देने वाली अल्टो K10 अल्ट्रा बजट की अन्य कारों Swift और Kwid को बाजारों में टक्कर देती हैं। जो कम बजट में उपलब्ध है।

Alto K10 के फिचर्स

मारुति ऑल्टो K10 1.0-लीटर K10B पेट्रोल इंजन से लैस है जो अधिकतम 67 bhp का पावर आउटपुट और 90 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है। मैनुअल वेरिएंट 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है। मारुति ऑल्टो K10 कई सुविधाजनक फिचर्स से लैस है, जैसे पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, एयर कंडीशनिंग और USB और AUX कनेक्टिविटी के साथ एक म्यूजिक सिस्टम।