TheAuto

10 लाख से कम कीमत मे आती है MG, Mahindra और Tata की यह Electric Cars, डिजाइन कर देगा हैरान

वर्तमान समय मे डीजल की गाड़ियों को छोड़ उपभोक्ता इलेक्ट्रिक व्हीकल की ज्यादा मांग कर रहे है क्योंकी इन गाड़ियों मे खर्चा कम होता है। इन्ही मांगो को देखते हुए कार निर्माताओ ने भारत में Tata Motors, MG, Mahindra जैसी कंपनियों की शानदार इलेक्ट्रिक कारें उपलब्ध हैं. साथ ही Hyundai, Kia, Mercedes जैसी कंपनियों की प्रीमियम और लग्जरी इलेक्ट्रिक कारें भी उपलब्ध हैं, लेकिन आईसीसी इंजन की तुलना मे इलैक्ट्रिक गाडियां ज्यादा मंहगी होती है। इस कारण मिडिल क्लास के व्यक्ति नही खरीद पाते हाल ही में सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की ज्यादा डिमांड के कारण भारत में 10 लाख रुपये की रेंज में इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग हुई है. इस खबर के जरिए हम आपको भारत मे उपलब्ध 4 कारो के बारे मे बताएंगे।

1. Tata Tiago EV

टाटा की और से आई Tiago EV . इसे पहले नंबर पर रखने के पीछे मुख्य कारण है इसमें मिलने वाले फीचर्स। अभी भारत में ऐसी कोई भी EV उपलब्ध नहीं है जो इतने कम दाम में इतने शानदार फीचर्स उपलब्ध कराती हो। 28 सितंबर 2022 को श्री शैलेश चंद्र जो कि टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के MD हैं उन्होंने और टाटा पैसेंजर ईवी ने अपनी टीम के साथ टाटा मोटर्स की और से भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की घोषणा की। । जो एक बार चार्ज करने पर पूरे 315 किमी तक की रेंज प्रदान करती है। मात्र 8.49 लाख रुपये की कम कीमत के साथ यह भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार होगी

2. Storm Motors R3

पहली नजर में आप इस कार को देखकर हैरान हो जाएंगे. इस इलेक्ट्रिक कार में दो सीट (Seat) और दो दरवाजे हैं. साथ ही इसमें Large Sun-Roof भी है. अगर आप रोजाना 50 किलोमीटर तक सफर करते हैं तो फिर ये कार आपके लिए बेहतरीन विकल्प है .

3. Mahindra E Verito

महिंद्रा ई-वेरिटो एक इलेक्ट्रिक सेडान कार है. कंपनी इस कार के दो वेरिएंट बेचती है. इसमें D2 और D4 वेरिएंट शामिल हैं. इसमें 288Ah क्षमता की लिथियम आयन बैटरी है. इस बैटरी के साथ 72V का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जिससे यह कार 41 पीएस की पावर और 91 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट कर सकती है. यह कार एक बार चार्ज करने पर 120 किमी तक की रेंज देती है. यह कार 86 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है.

4. MG ZS EV

MG Motor कंपनी भारत में MG ZS EV इलेक्ट्रिक कार बेच रही है. इस कार की बाजार में अच्छी डिमांड है. लेकिन इस कार की कीमत 20 लाख से भी ज्यादा है. ऐसे में कंपनी भारत में एक छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक कार लाने जा रही है. MG Air EV India कार की लॉन्चिंग हाल ही में कंफर्म हुई है. इस कार के जनवरी 2023 में लॉन्च होने की संभावना है. यह 2 डोर इलेक्ट्रिक कार होगी. कार कंपनी इस कार को 10 लाख रुपये से कम कीमत में लॉन्च करेगी. बाजार में इस कार का मुकाबला Tata Tiago EV से होगा.