TheAuto

Toyota की नई इनोवा क्रिस्टा का फिचर्स हुआ लीक, लॉंच होने से पहले देखिये फिचर्स, डिजाइन

जापानी कार निर्माता कंपनी Toyota वर्ष 2023 में अपनी सबसे चर्चित कार Innova Crysta को नए अंदाज में पेश करने वाली है जिसके हाल ही में कुछ फीचर्स और जानकारी लीक हुए हैं। लीक हुई जानकारी क्या अनुसार यह कार पहले की तुलना में एकदम नए अंदाज के साथ पेश होगी, जिसमे कुछ फिचर्स को एड किया गया है। Innova Crysta का ब्रोशर भी रिलीज से पहले सामने आया है जिस पर कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। इस खबर में हम आपको Innova Crysta के लीक हुए फिचर्स, वेरिएंट और अन्य जानकारी साझा करेंगे।

Innova Crysta 2023 के लीक हुए वेरिएंट

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2023 का ब्रोशर रिलीज होने से पहले लीक हुआ है जिसमें मिली जानकारी के अनुसार Innova Crysta जेडएक्स मैनुअल, वीएक्स मैनुअल, जीएसक्स मैनुअल और जी मैनुअल वैरिएंट मे लॉंच होगी जिनमें तीनों के अलग-अलग फिचर्स की जानकारी दी गई है।

Innova Crysta 2023 का डिजाइन

Innova Crysta 2023 कल डिजाइन पहले की तुलना में अधिक आकर्षक और मॉडिफाइड होगा जिसमें कंपनी कुछ स्पेशल बॉडी पार्ट्स के साथ एक नए फ्रंट डिजाइन को पेश करेगी। लीक हुई जानकारी के मुताबिक Innova Crysta 2023 मे 16 इंच के स्टील के व्हील्स,स्टील स्पेयर व्हील, हलोजन हेडलैंप, बॉडी कलर्ड फ्रंट और रियर बंपर, ब्लैक रेडिएटर ग्रिल होगा। जो इसके डिजाइन को अधिक आधुनिक बनाने के साथ-साथ एक नया रूप देंगे।

नए टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में होगा आकर्षक फीचर्स

टोयोटा कंपनी अपनी नई इनोवा क्रिस्टा में आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल करेगी जिसमें Android Auto और Apple CarPlay के साथ टचस्क्रीन यूनिट, 4 साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड साउंड कंट्रोलर 3 एयरबैग, EBD के साथ ABS जैसे आधुनिक पिक्चर्स मिलेंगे। अन्य सुरक्षा फिचर्स में हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल और एक रियरव्यू कैमरा शामिल हैं। कार टोयोटा की बेहतरीन सुरक्षा सिस्टम के साथ भी आएगी जिसमें लेन डिपार्चर अलर्ट, पार्किंग सेंसर जैसे कुछ अन्य सेफ्टी फीचर्स का इस्तेमाल कर सकता है।