TheAuto

पावर इंजन वाली इन 3 बाइक को किया गया खूब पसंद.लिस्ट में दूसरा नाम Rayal Enfield. जाने अन्य दो नाम

आकर्षक लुक और पावर इंजन वाली टॉप 3 बाइक

Top bikes with Power Engine: साल 2022 में एक से बढ़कर एक बेस्ट फीचर और लुक वाली बाइक को लांच किया गया जहां लोगों ने नए सेगमेंट वाली बाइक को जमकर पसंद किया । जहा रॉयल इनफील्ड ने माध्यम बजट रेंज में अपनी बाइक को मार्केट में पेश करते हुए एक बार फिर से अपने दिमाग को बढ़ाया । वही TVS और Hero ने भी आकर्षक लुक वाले नए सेगमेंट में कदम रखते हुए पावर इंजन वाली गाड़ियों को लॉन्च किया। यह लिस्ट है इन 3 बाइक की जो पावर इंजन के साथ आकर्षक लुक भी देती है । लिस्ट मे Hero, TVS और Royal Enfield की बाइक शामिल है।

TVS Ronin

Tvs Ronin bike

लिस्ट में पहला नाम है TVS कंपनी की बाइक TVS Ronin का जिसमें 225.9CC का पावरफुल इंजन आता है जो 20PS की पॉवर और 19.93nm का टार्क जनरेट करता है । पावरफुल इंजन के साथ यह बाइक आकर्षक लुक में भी हैं जो पहाड़ों और रेगिस्तानी इलाकों में आसानी से चलने की क्षमता रखती है । इसमें ट्यूबलेस टायर भी मिलते हैं। कंपनी के मुताबिक यह बाइक 42.95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती हैं जो 1.49 लाख की कीमत के साथ मार्केट में उपलब्ध है ।

royal enfield hunter 350

royal enfield hunter 350

36 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाली royal enfield hunter 350 में 349.34 CC का पावरफुल इंजन है जो 20.4 bhp की पॉवर जनरेट करता है। यह बाइक 1.49 की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट मे उपलब्ध है। इंजन किल स्विच,फ्यूल वार्निंग इंडिकेटर,लो ऑयल इंडिकेटर,फ्यूल गॉज,लो बैटरी इंडिकेटर,पास लाइट जैसे फिचर्स मौजूद है।

hero xpulse 200t 4v

hero xpulse 200t 4v

हीरो की यह बेहतरीन लुक और 199.cc इंजन वाली hero xpulse 200t 4v 1.26 लाख की कीमत के साथ मार्केट मे उपलब्ध है । इसका इंजन 18.1 PS की पॉवर और 16.15nm का टार्क जनरेट करता है। इसमे ट्यूबलेस टायर भी मौजूद है ।

Leave a Comment