Lakhan Panwar

इन टॉप 9 स्कूटर को आँख बंद करके खरीद रहे लोग, स्टाइल और फिचर्स मे सबसे बेस्ट

भारतीय बाजारों में लगातार scootor की मांग बढ़ती जा रही है। उपभोक्तता पेट्रोल से लैस स्कूटर की बजाय इलेक्ट्रिकल स्कूटर की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं, यानी मार्केट में पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री ज्यादा हो रही है देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर honda कंपनी का activa है। वर्तमान समय में भारतीय बाजारों में इस स्कूटर को टक्कर देने वाला कोई नहीं है। इसकी बिक्री में YoY और MoM दोनों आधार पर सुधार हुआ है। इस साल के फरवरी महीने में टॉप-9 स्कूटर की बिक्री 3,60,963 यूनिट तक रही है, जो कि फरवरी 2022 में बेची गई 2,77,469 यूनिट की तुलना में 30.09 प्रतिशत की वृद्धि थी। यह वृद्धि MOM की भी है इस खबर के जरिए हम आपको ऐसे 10 स्कूटर के बारे में बताएंगे जो मार्केट में सबसे ज्यादा बिके हैं

नंबर 1 पर Honda Activa

इस लिस्ट में नंबर वन पर आने वाला honda activa स्कूटर जिसकी इस साल 1,74,503 यूनिट्स की बिक्री हुई हैं यह चार्ट में सबसे ऊपर है। अगर एक साल पहले की बात करें तो 1,45,317 यूनिट्स की बिक्री हुई यानी अगर 2022 को 2023 से तुलना की जाए तो बिक्री में 20% की वृद्धि हुई है इस लिस्ट में इस स्कूटर की 48.34 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

TVS jupitor

इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर टीवीएस जुपिटर है जिसकी इस साल बिक्री हुई है 53,891 यूनिट्स की बिक्री जो फरवरी 2023 में बेची गई 47,092 यूनिट्स से 14.44 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल की तुलना में 15% की वृद्धि हुई है।

Suzuki Access

Suzuki Access की इस साल 40,194 यूनिट बिकी है फ़रवरी महीना जैसे ही खत्म हुआ बिक्री में 7% की वृद्धि हो गई इस साल जनवरी में बेची गई 45,497 यूनिट्स से एक्सेस की बिक्री गिर गई।

Ola Electric

Ola इलेक्ट्रिकल स्कूटर भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिकल स्कूटर है इलेक्ट्रिकल स्कूटर के इस साल लगभग 17,647 यूनिट बेची गई है पिछले साल की तुलना में लगभग 350.33 प्रतिशत अधिक है।

Antork (TVS )

टीवीएस कम्पमी का इलेक्ट्रीकल एनटॉर्क स्कूटर जिसकी इस साल लगभग 17,124 बिकी मगर इसकी तुलना पिछले साल से की जाए तो बिक्री में 25.74 प्रतिशत की हानि हुई हैं यह 5,937 यूनिट वॉल्यूम की डी-ग्रोथ थी।

TVS iQube Electric

TVS का iQube इलेक्ट्रीकल स्कूटर की इस साल लगभग 2,238 यूनिट बिकी है 2,238 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने में 593.57 प्रतिशत YoY से बढ़कर 15,522 यूनिट्स हो गई।

Honda Dio

हौंडा का इलेक्ट्रिकल स्कूटर डीयो जिसकी इस साल लगभग यूनि ईटी की है 14,489 यूनिट बिकी हैं
पिछले साल की तुलना में 6.44 की हानि हुई हैं इसके बाद एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर था, जिसमें 457.71 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Destini स्कूटर

डेस्टिन स्कूटर की पिछले साल की तुलना में बिक्री में वृद्धि हुई है इस साल फरवरी में इसकी बिक्री 1121.36 प्रतिशत बढ़कर 8,232 यूनिट्स हो गई, जो फरवरी 2022 में 674 यूनिट्स थी । हालांकि 2023 जनवरी की तुलना में 10% की हानि हुई है।

Hero Xoom

Hero xoom इलेक्ट्रिकल स्कूटर जब भारतीय बाजार में लांच हुआ तो इसके ग्राहक दिन-ब-दिन बढ़ते चले गए इस साल फरवरी में 7,214 यूनिट्स की बिक्री हुई है। Xoom 110cc स्कूटर को इस साल जनवरी महिने के आखरी सप्ताह के अंत में लॉन्च किया गया था।

Leave a Comment