TheAuto

1 लाख से भी कम कीमत में आने वाले टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, देंगे 181km की रेंज, जाने कीमत और फीचर्स

1. Ola S1

भारतीय बाजार में Ola S1 को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है, इसके पीछे कई कारण है। जिनमे कम कीमत पर लंबी रेंज और दमदार फीचर्स शामिल है। Ola S1 की एक्स शोरूम कीमत 84,999 रुपये है। 4kWh की बैट्री कैपेसिटी वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 घंटे 30 मिनट में पूरा चार्ज होकर लगभग 181 किलोमीटर की रेंज देता है।

2. Hero Electric NYX

टू व्हीलर सेगमेंट में बीते कई सालों से अपना दबदबा बनाए रखने वाली ब्रांड Hero Motocorp के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 73,590 रुपये है। 42kmph की टॉप स्पीड वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे 48V/56Ah का लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है, जो कि सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर से भी ज्यादा की रेंज देता है।

3. Bounce Infinity E1

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में नई स्टार्टअप कंपनी Bounce के इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत महज़ 47,499 रुपये है। 1.9kWh की बैट्री कैपेसिटी वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 घंटे में फुल चार्ज होकर 80 किलोमीटर की रेंज देता है।

4. AMO Electric Jaunty-3W

तीन पहिया वाली डिजाइन वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कुछ लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ सकता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 78,819 रुपये है। इसमें 60V/26Ah की VRLA बैट्री पैक मिलता है, जो कि 6 घंटे में फुल चार्ज होकर 25kmph की टॉप स्पीड के साथ 75 किलोमीटर की रेंज देता है।

5. Kinetic Green Zoom

डिजाइन के मामले में बेस्ट माने जाने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 75,100 रुपये है। Kinetic Green Zoom मे 60V/28Ah का बैटरी पिक मिलता है, जो कि महज 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज होकर 100 किलोमीटर की रेंज देता है।

Leave a Comment