Lakhan Panwar

60kmpl का माइलेज, कीमत सिर्फ ₹72 हजार, सेल के मामले में इन 5 bikes ने मारी बाजी

Top 5 Best Selling Bikes: इस साल के फ़रवरी महिने जितनी भी बाइक और स्कूटर की सेल हुई है उसकी रिपोर्ट आ चुकी हैं दोपहिया वाहनों की सेल में 18 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज गई. पिछले महीने में बिक्री 8,29,810 यूनिट रही, जो फरवरी 2022 में बेची गई 7,03,228 यूनिट्स से 1,26,582 यूनिट वॉल्यूम ग्रोथ थी ओर हीरो की बाइक ने फरवरी महिने में करीब 50 फीसदी की ग्रोथ दर्ज करते हुए जबरदस्त बिक्री हासिल की.इस दौरान इस बाइक के 2.8 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच डाली हीरो की इस बाइक ने सभी स्कूटर और बाइक को पिछे छोड़ दिया हैं इस खबर के जरिए हम आपको 5 सस्ती और मार्केट में छा जाने वाली बाइक्स के बारे में विस्तार से बताएंगे।

1.हीरो स्पलेंडर( बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर)

मार्केट में एक बार फिर हीरो स्पलेंडर ने बाजी मार दी है फरवरी 2023 में इसकी 2,88,605 यूनिट्स की सेल हुई है. जबकि एक साल पहले फरवरी 2022 में 1,93,731 यूनिट्स बिकी थीं और स्प्लेंडर ने इस तरह करीब 49 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. इस बाइक की कीमत सिर्फ 72 हजार रुपये से चालू होती है.

2.Bajaj Pulsar

Bajaj pulsar इस लिस्ट में दुसरे स्थान पर रहीं है इसकी सेल में भी 45.78 फीसदी का सुधार देखने को मिला और फरवरी 2023 में इस बाइक की 80,106 यूनिट्स बिकी हैं.कंपनी ने अपनी पल्सर एनएस रेंज को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया हैं और बाइक पहले से ज्यादा अपीलिंग हैं।

3.TVS Jupiter

इस लिस्ट में 3 स्थान पर TVS Jupiter रही हैं फरवरी 2023 में TVS Jupiter की बिक्री 14.44 प्रतिशत बढ़कर 53,891 यूनिट हो गई और फरवरी 2022 में इसकी 47,092 यूनिट्स सेल हुईं.

4.Honda Activa

Honda की एक्टिवा मॉडल इस लिस्ट में 4 स्थान पर रहा है इस साल फरवरी 2023 में इसकी सेल 20.08 फीसदी बढ़कर 1,74,503 यूनिट्स पहुंच गई है और यह खबर सामने आई हैं की जल्द ही होंडा एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

5.HF Delux

HF ने 5 वे स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया हैं फरवरी 2023 में एचएफ डीलक्स की बिक्री 25.86 प्रतिशत घटकर 56,290 यूनिट रह गई. HF Deluxe आम लोगो ने अधिक मात्रा में खरीदी है और लोगो ने इसे काफ़ी पसंद भी किया है।

Leave a Comment