TheAuto

एक बार देखकर ही हो जाएंगे दीवाने, ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुई यह 4 अतरंगी डिजाइन वाली इलेक्ट्रिक कारें

Auto expo का 16वां एडिशन आते ही कई बड़ी कंपनियां अपनी इलैक्ट्रिक कारों को लॉन्च कर रही है जिसमें टाटा मोटर्स ,मारुति सुज़ुकी मोटर्स अपनी इलैक्ट्रिक कारों को लेकर मार्केट में उतर चुकी है इसी में हम आज ऐसी ही 4 कारों की बात करेंगे

Tata Sierra EV

Tata Sierra EV इस कार को लेकर मार्केट में ज्यादा जानकारी Tata ने नहीं दि है लेकिन Tata की यह SUV कार काफी गजब की होगी क्योंकि इस कार में सनरूफ दिया गया है । साथ ही पांच दरवाजे दिये गए हैं जो इसके लूक को काफी शानदार बनाते हैं । यह कार सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर तक चलेगी और गजब की बात यह है की इसकी बैटरी 80% महज 60 मिनट में चार्ज हो जाती है ।

Tata Harrier EV

Tata की यह एक और SUV Harrier EV भी काफी ज्यादा दमदार है इसे भी इलैक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च किया गया है और इस कार की बैटरी क्षमता 60 kwh की है जो तकरीबन सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर की रेंज दे सकती है ।

Tata की Harrier EV कार में जबरदस्त सिस्टम टेरेन रेस्पॉन्स सिस्टम डाल है साथ ही एयरक्राफ्ट इन्सपायर्ड हैंडब्रेक भी जोड़ा गया है साथ ही इसमें डेटाइम रनिंग लाइट और हैंडलैंप हल्के से उपर की और दिया गया है ।

MG4 EV

MG4 EV को कंपनी के न्यू मोडयूलर स्केलेबल प्लेटफॉर्म पर निर्मित किया जा रहा है यह कार सिंगल चार्ज पर 435 किलोमीटर की रेंज देगी ।बाकी आने वाली MG कारों को भी यही विकसित किया जाएगा देखा जाए तो इस प्लेटफॉर्म का उपयोग 40 kwh बैटरी से लगाकर 150 kwh क्षमता की बैटरी हो के लिए किया जाता है

साथ ही इस कार में ग्राहकों को दो विकल्प 167 BPH साथ ही 201 BPH के आउटपुट के साथ मिलेगी इसमें 443 BPH की डुअल मोटर दी गई है यह कार 0 से 110 की स्पीड मात्रा 3.5 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है। इसके साथ इसकी टॉप स्पीड 160 KM/H रहेगी

Hyundai loniq 5

हाल ही में Hyundai ने भी अपनी नई SUV Loniq 5 को बेहतर वैरियंट के साथ लॉन्च किया है साल 2023 में लॉन्च इस कार की कीमत 45 लाख रुपये तय की गई है कंपनी द्वारा इसकी बुकिंग पहले Shutru कर दी गई थी जहाँ बुकिंग राशि ₹1 लाख रखी गई थी जिसे केवल शुरू के 500 ग्राहकों के लिए रखा गया था

Hyundai की इस कार में एक इलैक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 217 BPH पॉवर की है। जिसका इंजन 350 NM टोर्क पॉवर जनरेट करता है साथ ही 73 kwh के लिथियम बैटरी भी जोड़ी गई है ।

Leave a Comment