Lakhan Panwar

इन 4 नई कारों के दीदार को 2023 मे हो जाएं तैयार, Swift से लेकर Altroz तक सभी करेगी लाखों लोगो को हैरान

Swift new, Tata Altroz CNG, Upcoming cars

Upcoming Cars: भारतीय बाजार में हेचबेक सैगमेंट की 4 नई गाड़ियां कुछ ही दिनों में एंट्री लेने वाली हैं ये सभी वेरिएंट मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर्स और टाटा मोटर्स जैसी जाने मानी कंपनियों के हैं जिन्होंने 80% मार्केट कैप्चर कर रखा है. मार्केट मे ज्यादातर इन्ही गाड़ियों की ज्यादा डिमांड रहती हैं क्योंकि कंपनिया अपने ग्राहकों का काफ़ी ध्यान रखती हैं और ग्राहकों की डिमांड के हिसाब से गाड़ियां को तैयार करती हैं. हैचबैक के या तो नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल हैं या फेसलिफ्ट वर्जन ,अगर आप भी इन दिनों हैचबेक सेगमेंट की कार की तलाश कर रहे है तो इस खबर में हम आपको 4 नई गाड़ियां के बारे मे बताएंगे जो आपके बजट मे एक दम फीट होगी. इनमें टाटा मोटर्स की altroz recar के साथ ही Next generation Maruti Suzuki , Baleno busturjet और hundai i20 facelift जैसी गाड़ियां हैं.

1. Next Genaration Maruti Suzuki Swift

भारतीय बाजार मे maruti Suzuki के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है,फिलहाल वैरीअंट का इंटरनेशनल मार्केट में टेस्टिंग जारी है.नए जनरेशन के मॉडल में काफ़ी कॉस्मेटिक और मेकेनिकल बदलाव किए गए है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नई सीफ्ट मे बेहतर फीचर्स के साथ साथ हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस इंजन होंगे.

2. TATA Altroz Racer

टाटा मोटर्स के द्वारा अपने नए हैचबेक मॉडल और
को इस साल ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था. इस मॉडल में आपको 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा और यह 118 बीएचपी की पावर जेनरेट करेगा मीडिया रिर्पोट के मुताबिक कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 6 एयरबैग्स, वॉयस असिस्ट और वेंटिलेटेड सीट्स समेत कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे.

3 Maruti Baleno 1.0 Li. Busturjet

मारुति सुजुकी ने अपने स्मॉल मॉडल एसयूवी फ्रॉन्क्स को मार्केट मे बूस्टरजेट इंजन के साथ उतारा है कंपनी ने अपने नए वेरिएंट में कुछ कॉस्मेटिक बदवाल भी किए है, इसलिए कार में फ्रंट ग्रिल और कलर ऑप्शन के साथ स्पोर्टी बॉडी भी देखने को मिलेगी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में टॉप सेलिंग प्रीमियम हैचबैक बलेनो को भी 1.0 लीटर बूस्टरजेट इंजन के साथ ही टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर सकती है.

4. Hyundai i20 Facelift

भारतीय बाजार मे हुंडई मोटर्स इंडिया की नई हैचबेक हुंडई आई 20 नए फीचर्स और कॉस्मेटिक बदलाव के साथ आ रही हैं यूरोपिय देशों मे कार की टेस्टिंग की गई है.कार में बेहतर लुक और डिजाइन के साथ ही 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेंगे। नए मॉडल में एडवांस ड्राइविंग सिस्टम के साथ साथ कही एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते है.

Leave a Comment