TheAuto

Bajaj और Royal Enfield का यह क्रुजर बाइक कम कीमत मे उपलब्ध, आकर्षक डिजाइन के साथ टॉप फीचर्स

Top 3 Cruiser Bikes in Low Price: लंबी रोड ट्रिप पर जाने में सबसे आरामदायक और 2 लाख से कम कीमत की टॉप 3 क्रुजर बाइक, जानें डीटेल्स।
लंबी रोड ट्रिप पर जाने के लिए सबसे बेहतरीन क्रूज़र बाइक्स को माना जाता है। यह बाइक आरामदायक राइडर क्वालिटी के लिए दुनिया भर में मशहूर है। आपने भी अपने जीवन काल में कभी रोड ट्रिप करी होगी जिससे आप कोई और बात तो ज्ञात होगी कि साधारण कंप्यूटर बाइक की तुलना में क्रूजर बाइक काफी ज्यादा आरामदायक होती है। यदि आप भी नए साल की खुशी में किसी लंबी रोड ट्रिप पर जाने के लिए एक नई गुजर बाइक लेने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो सकती है। आज हम आपको दो-तीन क्रूजर बाइक से परिचित कराने वाले हैं। हमारे द्वारा बताए जाने वाली गुर्जर बाइक्स यकीनन आपके सफर को आरामदायक बनाने में मदद करेगी। आइए जानते है इन टॉप 3 क्रूजर बाईक्स के बारे मे…

1. Bajaj Avenger 160 Street

सबसे किफायती और धांसू फीचर्स के साथ उपलब्ध है। इस बाइक की सिटिंग को लग्जरी लुक दिया गया है जिससे राइडर आरामदायक सफर तय कर सके। बजाज अवेंजर 160 स्ट्रीटके फिचर्स पर नजर डाले तो इस के अंदर एक लंबा व्हीलबेस दिया गया हेयर इसमें आगे की तरफ फुटपैग भी है। इस क्रूजरबाइक में फ्रंट व्हील 17 इंच और बैक व्हील 15 इंच का ऑयल व्हील देखने को मिलता है। वहीं 160cc के इंजन वाली यह बाइक 14 बीएचपी की हाई पावर के साथ 13.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती हैं। भारत में इस बाईक की एक्स शोरूम कीमत 1.12 लाख रूपये के आस पास है।

2. Bajaj Avenger Cruiser 220

बजाज की ही एक और क्रूजर बाइक अवेंजर क्रूज 220 स्ट्रीट 160 का एक बड़ा संस्करण है। इस क्रूजर बाइक में 220 सीसी का एक बड़ा इंजन दीया गया है। यह बाईक क्रोम के भरपुर उपयोग के साथ बनाई गई है। इस धांसू क्रूजर बाइक में हैडलैंप के ऊपर की तरफ एक बड़ी विंडस्क्रीन देखने को मिलती हैं। इस बाईक की एक्स शोरूम कीमत 1.38 लाख रूपये है। इसमें दिया गया 220cc इंजन 18.7बीएचपी की पीक पावर के साथ 17.5एनएम का टॉर्क पैदा krta hai।

3. Royal Enfield Hunter 350

जानी मानी बाइक कंपनी रॉयल इनफील्ड द्वारा लंबे सफर के लिए रॉयल इनफील्ड हंटर 350 को पेश किया है। मौजूदा समय में इस कंपनी द्वारा यह सबसे सस्ती बाइक लांच की गई है। इस बाईक अन्दर 349cc का हाई पावर इंजन देखने को मिलता है जो 20.2बीएचपी की हाई पावर और 27एनएम का पीक उत्पन्न करता हैं। 1.5 लाख रूपये की इस क्रूजर बाइक को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया हैं।

Leave a Comment