Lakhan Panwar

कम दाम… माइलेज ज्यादा! 55 हजार की कीमत में आती है यह टॉप 3 सबसे ज्यादा माइलेज वाली बाइक

Top 3 Best Mileage Bikes Lowbudget: भारतीय मार्केट में 100 cç सेगमेंट बाइक्स काफी मशहूर है 100cc के मार्केट में अभी तक मोटोकॉर्प का ही दबदबा रहा हैं अब Honda आगामी 15 मार्च को अपनी नई किफायती बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है जो मार्केट में आग लगा देगी क्यों की बाइक में अच्छे फीचर्स ऐड किए हैं और कीमत भी ज्यादा नही है आज हम आपको ऐसी तीन गाड़ियों के बारे में बताएंगे जो आपके बजट में पुरी तरह से फीट हो बजार जाना है या ऑफिस तो ये गाडियां रहेगी आपका साथी जो आपका साथ कभी नही छोड़ेगी कम कीमत,बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते लोग ऐसी किफायती मोटरसाइकिलों को खूब पसंद करते हैं. यूं तो बाजार में 100 सीसी सेग्मेंट में कई बाइक्स मौजूद हैं

1. TVS ki sport Bike price 64050

इस लिस्ट में सबसे पहले TVS की स्पोर्ट बाइक्स है TVS Sport बाइक शानदार ऑन-रोड माइलेज के लिए अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज करा चुकी है. इस बाइक में इको-थ्रस्ट फ्यूल-इंजेक्शन तकनीक वाला 109.7cc सिंगल-सिलेंडर मौजूद हैं जो की 7350rpm पर 8.29PS और 4500rpm पर 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है.

TVS sport के एडवांस फीचर्स- इसमें ED हेडलाइट डिजिटल कंसोल और फ्रंट डिस्क की कमी है. बाइक पर केवल एलईडी के तौर पर इसके डीआरएल ही दिए गए हैं इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एनालॉग स्पीडोमीटर ओडोमीटर और अन्य टेल- टेल लाइट्स के साथ एक फ्यूल गेज भी मिलता है

क्या हैं शोरूम प्राइस – TVS स्पोर्ट की शोरूम प्राइस 64050 तक हैं

2 Bajaj CT 100X bike , Price 67322

इस लिस्ट में 2 no. पर Bajaj की CT 100X का हैं यह बाइक मार्केट में तीन रंगों मैटे व्हाइट ग्रीन, इबोनी ब्लैक-रेड और इबोनी ब्लैक-ब्लू पैंट में उपलब्ध हैं

Bajaj CT 100X के फीचर्स

बजाज CT IIOX में ब्रेस्ड हैंडलबार क्रैश गाड टर्ड फोर्क मेटल बेली पैन हेडलाइट गार्ड रबर टैंक पैड दोनों तरफ फ्लैट फुट रेस्ट और इंटीग्रेटेड पिलियन ग्रैब रेल के साथ टेल रैक दिया गया है. बाइक में ट्विन पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है जिसमें से एक में स्पीडोमीटर है और दूसरे में फ्यूल गेज दिया गया है.

कीमत- इस वेरिएंट की शोरूम शुरुआती कीमत 67,322 रुपये है ।

3.Hero HF 100 ,Price 54926

Hero कंपनी की सबसे फिकायती बाइक में भी 2 मॉडल हैं HF 100 और HF Deluxe, दोनो का लूक और फीचर्स में ज्यादा अंतर नही हैं।

Hero HF 100 के फीचर्स

एडवांस प्रोग्राम फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक दी गई है और नए अपडेट के बाद कंपनी का दावा है कि इस बाइक का माइलेज तकरीबन 9 प्रतिशत बढ़ है. HF 100 केवल किक स्टार्ट वेरिएंट में ही है इसलिए इसमें बहुत ज्यादा इलेक्ट्रिकल डिवाइसेज नहीं जोड़े गए हैं डेली यूज के लिए ये बाइक काफी बेहतर है.

क्या हैं कीमत – HF 100 की शुरुआती कीमत 54,962 रुपये और HF Deluxe की कीमत 60,308 रुपये से शुरू होती है.

Leave a Comment