TheAuto

लोग बेसब्री से कर रहे 2023 मे लॉन्च होने वाली 5 प्रीमियम कारों का इंतजार, जाने क्या होंगे फीचर्स

Auto news, latest auto news, news

वैश्विक मार्केट में यह टॉप लग्जरी कारें होगी लॉंच

साल 2022 अपने अंत के बहुत करीब आ चुका है। अब सिर्फ 2 दिन ही बच रहे है। आने वाला नया साल ऑटो मार्केट में अलग अलग साइज, आकार और कीमत की नए कारें लॉन्च होने वाली है।

बजट और मिड-रेंज के साथ लक्जरी कार मार्केट में भी एक बडा बूम देखने को मिला है और अगले साल भी यह जारी रहने वाला है। कार निर्माता कंपनियों ने आने वाली कारों से जुड़ी जानकारी भी जारी की है और कुछ जानकारी लीक भी हुयी है।

1. Audi A6 e-tron

Audi की यह लक्जरी इलेक्ट्रिक कार अपने डेवलपमेंट के अंतिम चरणों में है और 2023 मे लॉन्च होने वाली है। स्पोर्ट लुक वाली यह गाड़ी यूरोप में टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। माना जा रहा है कि Audi की ओर से यह सबसे पावरफुल सेडान होने वाली है। इस कार मे 2 मोटर का सेटअप देखने को मिलेगा जो कि 470HP की पावर के साथ 800Nm का टॉर्क जेनरेट करती है।

2. Mercedes EQE

जर्मन कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz इलेक्ट्रिक कार बाजार में मजबूत पकड़ बनाने के लिए यह इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। इस इलेक्ट्रिक SUV मे 90.6kWh का बैट्री पैक मिलता है, जो कि सिंगल चार्ज मे 600 किलोमीटर की रेंज देगी।

3. Tesla Cybertruck

Tesla का Cybertruck एक अच्छी हाइप बनाने के साथ सबसे ज्यादा इंतजार किए जाने वाले वाहनों मे से एक है। 2019 मे सबसे पहले घोषणा के बाद अब तक इसकी लॉन्च लंबित है। परफॉर्मेंस के मामले में सुपर कार को टक्कर देने वाला यह Cybertruck 2023 मे लॉन्च हो सकता है।

4. Ferrari Purosangue

Ferrari को यह कार ferrari की अन्य कारों से सबसे ज्यादा अलग होने वाली है। इस कार मे 6.5 लीटर V12 इंजन मिलता है जो कि 715HP की पावर के साथ 715Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस कार को टॉप स्पीड 310kmph की होने वाली है।

5. Rolls-Royce Spectre

प्रीमियम कार निर्माता कंपनी Rolls-Royce की यह पहली इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। इस कार की इलेक्ट्रिक मोटर 577HP की पावर के साथ 900Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकती है।

Leave a Comment