TheAuto

कम बजट वालों के लिए बने हैं यह 3 स्कूटर. 90000 से कम कीमत में बेस्ट फीचर्स

कम बजट में बेस्ट फीचर्स वाले यह तीन स्कूटर

Low budget best scooter

Low budget Scooters: मार्केट में टेक्नोलॉजी के विस्तार के चलते आजकल बहुत सारे स्कूटर लांच होने लगे हैं जो सामान्यता हर बजट रेंज के होते हैं । लेकिन मार्केट में अधिक डिमांड उन्हें स्कूटर की होती हैं जो कम कीमत में अच्छे फीचर्स प्रदान करते हैं क्योंकि आजकल खरीद दाता महंगाई के कारण बजट को ध्यान में रखते हुए स्कूटर खरीदते हैं। हम तीन स्कूटर के बारे में बताएंगे जो 90000 से कम कीमत में होने के साथ-साथ मशहूर कंपनियां TVS और Suzuki के है। ऐसे में कम बजट में बेहतरीन फीचर और अच्छे ब्रांड के स्कूटर खरीदने वालों के लिए यह तीन स्कूटर बेस्ट रहेंगे ।

Yamaha Ray Zr 125

₹80730 की कीमत के साथ शुरू होने वाला यह स्कूटर 125 सीसी इंजन के साथ आता है जो 8.2PS का पावर और 10nm का टार्क जनरेट करता है । साथ ही कंपनी ने इसमें ट्यूबलेस टायर और डिस्क ब्रेक दिए हैं ।

Suzuki burgman street 125

₹84300 की कीमत के साथ शुरू होने वाला सुजुकी का यह स्कूटर 124.0 CC इंजन कैपेसिटी के साथ आता है जो 53.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है । Bluetooth, Engine Start And Kill Switch,2 L Glove Box & Rack For Storage, 21.5L Under, Seat Storage, स्पोर्टी मफलर कवर भी शामिल है।

Suzuki Access 125

Suzuki Access 125 स्कूटर 124 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ आता है जो 1 लीटर पेट्रोल में 48 किलोमीटर तक चलने की क्षमता रखता है । इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5 लीटर की है साथ ही यह स्कूटर से ₹87200 की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उपलब्ध है ।

Leave a Comment